पहली बार सामने आया कपिल शर्मा की “बेटी” का चेहरा, गोद में दिखीं बेहद क्यूट
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा को बहल कौन नहीं जनता होगा, जी हाँ सोनी टीवी पर अपने मशहूर शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ के जरिये लोगों को हर पल हँसाने वाले कपिल हाल ही में पिता बने हैं. फिलहाल अभी तक हम सभी को बस इतना ही पता था की कपिल के घर एक नन्ही परी आई है मगर आज कपिल ने अपने इन्स्टाग्राम पर अपनी प्यारी बेटी की तस्वीर भी साझा की है.
विडियो :Kapil Sharma Share FIRST PIC Of his Newborn Daughter Anayra Sharma On Social Media
कपिल ने अपनी बेटी की तस्वीर को पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “Meet our piece of heart “Anayra Sharma” #gratitude
मिलिए हमारे दिल के टुकड़े ‘अनायरा शर्मा’ से, भगवान की दुआ”
कपिल शर्मा की बेटी का First Look
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने बेटी का नाम भी बताया
आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें की कपिल ने लम्बे रिलेशन के बाद साल 2018 में 12 दिसम्बर को गिनी चतरथ से शादी की थी. शादी के करीब एक वर्ष बाद ही कपिल के घर में किलकारी भी गूँज उठी और उनके घर में एक नन्ही पारी आई. जिसके बाद से उनके घर में ढेर सारी खुशियाँ भी आई. बात दें कि 10 दिसम्बर को कपिल की बेटी का जन्म हुआ था और आज कपिल ने पहली बार अपनी बेटी की तस्वीर अपने फैन्स के साथ साझा किया और इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्यारी बेटी का नाम भी बताया.