रविवार के दिन सूर्यदेव को जल देने वाले लोटे में डाल दें ये चीज़, हर मुश्किल होगी आसान
हिंदू धर्म मे सूर्य देव को प्रतिदिन सुबह जल अर्पण करना काफी शुभ माना जाता हैं, सूर्यदेव ही इकलौते ऐसे देवता हैं जिन्हे हम प्रत्यक्ष रूप से देख सकते हैं सूर्य को जल अर्पण तो वैदिक काल में भी किया जाता था। ब्रह्म पुराण, विष्णु पुराण और बहुत से शास्त्रों में भी सूर्य देव को जल देने का विधान बताया हैं, कहा जाता हैं कि सूर्य को जल देने से भगवान सूर्य की कृपा मिलती हैं और व्यक्ति के रोग और शोक का नाश हो जाता हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार जब श्री विष्णु ने पृथ्वी पर भगवान श्री राम का अवतार लिया था तो श्री राम भी अपने दिन की शुरुआत सूर्य देवता को जल अर्ध्य देकर ही करते थे, सूर्य भगवान के साक्षात दर्शन होने से इनकी पूजा करना और उन्हें जल अर्पण करना काफी शुभ और विशेष फलदायी माना गया है।
सूर्यदेव को जल देना होता है शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की कुंडली मे सूर्य ग्रह को पिता या ज्येष्ठ का दर्जा दिया जाता हैं और अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर हो या उनका ताप ज्यादा हो तो ऐसे व्यक्ति को सूर्य देव को नियमित रूप से प्रतिदिन जल अर्पण करना चाहिए। कई लोगों का कहना होता हैं कि वो नियमित रूप से सूर्य को जल देते हैं लेकिन उन्हें उसका कोई लाभ नहीं मिलता और फिर लोगों का विश्वास डिगने लगता हैं पर हो सकता हैं कि आप उन नियम का पालन करने में कोई गलती कर रहें हो।
आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसको करने से आप को समाज मे मान-सम्मान मिलेगा और आप सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे, इसके अलावा ये उपाय करने से आपको अपने दुश्मनों से भी छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : ज्येष्ठ पूर्णिमा और रविवार का बन रहा अनोखा संगम, इस उपाय से सूर्यदेव पूरी करेंगे मनोकामना
क्या हैं उपाय
सबसे पहले प्रातःकाल उठ कर स्नान ध्यान करें, स्वच्छ वस्त्र धारण करें, उसके एक तांबे का लोटा लें उसमें साफ जल भरे, फिर उसमें गंगाजल, फूल और चावल के दाने डाल दें। उसके बाद सूर्यदेव को नमस्कार करने के बाद उन्हें जल अर्पण करें और ऐसा करते समय इस मंत्र का उच्चारण करें ॐ सूर्याय नमः।
इसके बाद सूर्य देव से प्राथना कीजिए कि हे सूर्यदेव जिस तरह आपका प्रकाश हर जगह फैला हुआ हैं उसी तरह मेरी सफलता का प्रकाश भी चारों तरफ फैल जाए और मेरे दुश्मन भी मेरे मित्र बन जाए। इस उपाय को नियमित रूप से प्रतिदिन करने से आपके सभी दुश्मन आपके मित्र बन जाएंगे और आपको हर कार्य में सफलता मिलने लगेंगी।
देखें वीडियो : अब तक गलत तरीके से सूर्यदेव को जल चढ़ा रहे थे आप, जानें सही विधि