इस दिन है JioPhone 2 की अगली फ्लैश सेल, इतने कम कीमत में कभी नहीं मिलेगा ऐसा शानदार फोन
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की अगर आप अभी भी जियो के 4G फीचर फोन नहीं ले पाएँ हैं तो आपके पास एक और सुनहरा मौका है। बता दें की जियो की तरफ से ये घोषणा कर दी गयी है की कल जियो का 4G फीचर फोन यानी की JioPhone 2 की दूसरी फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हुई थी, मगर इस दौरान भी अगर आप कल भी चूक गए हैं तो आपको एक और सुनहरा मौका मिलने वाला है।
इससे पहले जियो ने अपने इस जियोफोन की अगली सिरीज़ JioPhone 2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त को आयोजित की गई थी जिस दौरान कुछ ही मिनटों में यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। खैर अगर आप कल 30 अगस्त की फ्लैश सेल में भी चूक गए हैं तो कोई बात नहीं आपको बहुत ही जल्दी अगला मौका 6 सितम्बर को मिलने वाला है। फोन को जल्दी बुक करने के लिए यूजर्स को सेल से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com या MyJio App पर जाना होगा। इस पोस्ट में हम आपको JioPhone 2 को बुक करने का तरीका बता रहे हैं।
ऐसे कर सकते हैं JioPhone 2 की बूकिंग
सबसे पहले आप Jio की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com या MyJio App पर जाएं, इसके बाद अपने जियो अकाउंट को लॉगइन करें। इसके लिए आपको अपना जियो नंबर एंटर करना होगा। इतना करना के बाद आपको वहाँ पर दिख रहा JioPhone 2 के बैनर पर क्लिक करना है।
अब आप अपना पिनकोड एंटर करें और फिर Proceed to checkout पर टैप करें। इतना करने के बाद आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि एंटर करने के बाद आपको पेमेंट के पेमेंट मोड सेलेक्ट करें क्योंकि यह फोन कैश ऑन डिलीवरी पर उपलब्ध नहीं है, इसके बाद आपको 2,999 रुपये का पेमेंट करना होगा।
जैसे ही आपको पेमेंट हो जाएगा उसके बाद जियो की तरफ से आपके पास एक ऑर्डर कंफर्मेशन नोटिफिकेशन आ जाएगी साथ ही यह भी मैसेज आएगा की इतने दिनों के भीतर आपका फोन आपको मिल जाएगा, जो की करीब 5 से 7 बिजनेस डेज में डिलीवर कर दिया जाएगा।आपको बता दें की कंपनी की तरफ से इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है।
JioPhone 2 के फीचर्स
डिस्प्ले– 2.4-इंच QVGA
रैम– 512एमबी
इंटरनल स्टोरेज– 4जीबी
रीयर कैमरा– 2-मेगापिक्सल
सेल्फी कैमरा– VGA कैमरा
बैटरी– 2,000mAh
कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे स्टाइलिश फीचर्स है और सबसे खास बात तो ये है की इस फोन में जियो यूजर्स facebook, you tube और watsapp जैसे फीचर्स का भी लुफ्ट उठा सकेंगे।