Monsoon Hungama Offer : घर बैठे मंगाइए अपना JioPhone, बस करना होगा ये छोटा सा काम
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने गत 5 जुलाई को RIL (रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड) की 41वीं एजीएम को संबोधित करते वक़्त कई ऑफर्स की बरसात की थी जिसमें JIO का नया फीचर फोन भी शामिल था। मानसून हंगामा ऑफर के तहत 20 जुलाई शाम 5 बजकर एक मिनट से ही JIO के नये और अपडेटेड फीचर फोन की रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुकी है। इस ऑफर के अंतर्गत ग्राहक को करना ये होगा कि किसी भी पास की जिओ की रिटेल दुकान पर जाकर किसी भी कम्पनी का पुराना फीचर फोन और 501रु देकर नया जिओ फोन खरीद सकते हैं।
यदि आप जियो फोन खरिदने के लिये लम्बी लाईन से बचना चाहते हैं तो इसे आप अपने घर बैठे भी मंगा सकते है। बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
करना होगा ये काम
- सबसे पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट com पर जाएं।
- वहां आपको जियो मॉनसून हंगामा ऑफर के नीचे गेट नाऊ और नो मोर का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपको गेट नाऊ लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही एक नये टैब में आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। मोबाईल नम्बर डालने के बाद वन टाईम पासवर्ड(OTP) आएगा।
- ओटीपी के डालते ही आपसे आपका पहला और आखिरी नाम तथा ई मेल आईडी और पिनकोड पूछा जाएगा।
- इसके बाद आप अपनी सुविधानुसार दो विकल्पों घर में डिलीवरी या स्टोर जाकर में से कोई एक चुन सकते हैं।
यदि आप घर पर फोन मंगाते हैं तो डिलीवरी शुल्क के रूप में आपको 99 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इसके लिये आपको अपने घर का पता भी देना होगा। आप अपनी सुविधानुसार डिलीवरी का समय चुन सकते हैं। इन सभी जानकारीयों को भरने के बाद सबमिट करके आप जियो फोन घर पर मंगा सकते हैं।