Jio ने एक बार फिर से लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, पूरे 6 महीने तक मिलेगा मुफ्त अनलिमिटेड 4G इंटरनेट

मानसून हंगामा ऑफर के तहत रिलायंस Jio ने कई आकर्षक प्लान्स बाजार में उतारे हैं। जियो के इन प्लान्स में 594 रुपये में ग्राहकों को 6 महीने तक फ्री अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ही अनलिमिटे़ड 4G डाटा भी मिलेगा। इसके अलावा जियो के मानसून हंगामा ऑफर के अंतर्गत ग्राहकों को अन्य शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं जियो के इन प्लान्स के बारे में।
प्लान 594

Jio ने मानसून हंगामा ऑफर्स के तहत इस प्लान में ग्राहकों को 6 महीने तक अनलिमिटेड फ्री 4जी डाटा के साथ ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और एसएमएस भी ऑफर किया है। इस प्लान का लाभ सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो अपना कोई भी चालू फीचर फोन व 501 रुपये देकर नया जियो फोन लेते हैं। बता दें, नया जियो सिम लेने वाले ग्राहकों को भी इस प्लान का लाभ वन टाइम एक्टिवेशन के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्लान का लाभ MNP (मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी) कराने वाले ग्राहकों को भी मिलेगा।
जियो ने उतारे अपने जियो फोन ग्राहकों के लिए दो नये प्लान्स
प्लान 99

यह प्लान उन ग्राहकों के लिये है जिनके पास पहले से ही Jio Phone है या लेने वाले हैं इस प्लान के अनतर्गत ग्राहकों को 28 दिनों कि वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 फ्री एसएमएस के साथ प्रतिदिन 500 एमबी 4G डाटा दिया जाएगा।
प्लान 153

इस प्लान को भी मुख्य रूप से जियो फोन ग्राहकों के लिए उतारा गया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 28 दिनों तक प्रतिदिन 1.5 जीबी 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री एसएमएस (प्रतिदिन 100 एसएमएस) का लाभ मिलेगा। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जियो का फीचर फोन- जियो फोन 2 की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी।
आपको बता दें कि इन तीनों प्लान्स के साथ जिओ एप्स के कम्प्लीमेंट्री सब्स्क्रीप्शन फ्री में मिलते हैं। जिसकी मदद से आप जिओ टीवी, जिओ मैगज़ीन आदि का लाभ फ्री में उठा सकेंगे।
