9 बजे 9 मिनट में भारत की जनता ही नहीं बल्कि इन बड़े देशों ने भी दिया पीएम मोदी का साथ
“कौन कहता है आसमान में सुराग नही हो सकता, बस एक पत्थर तबियत से तो उछालो…” ये लाइन जिस भी किसी ने लिखी है वो आज भारत के प्रधानमंत्री की पहल #9बजे9मिनट के लिए बहुत ही सटीक बैठती है. जी हाँ, PM मोदी ने अपने हाल के विडियो मैसेज के जरिये समस्त देशवासियों को सन्देश दिया था और अपील की थी कि आज 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी भारतवासी अपने घरों की लाइट बुझा दें और दिया, मोमबत्ती, मोबाइल की फ़्लैश लाइट आदि को जलाये और कोरोना की वजह से विश्व भर में छाए इस अन्धकार को ख़त्म करने के लिए एक सकदम बढ़ाएं.
कोरोना की लड़ाई में PM मोदी के समर्थन में विश्व
प्रधानमंत्री मोदी की यह बात इतनी जमी की विश्व भर के अन्य कई देश जर्मनी, जापान, आस्ट्रेलिया, वियतनाम, मेक्सिको, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और इजरायल भी PM मोदी जी के समर्थन में आ गए और उन्होंने भी फैसला किया है कि आज रात #9बजे9मिनट पूरे विश्व भर में लाईट बंद रहेगी। शायद इसे ही कहते है मोदी का डंका ना सिर्फ भारत में बल्कि पुरे विश्व में बज रहा है और एक ये भी ठोस वजह है कि पीएम मोदी दुनिया के सर्वश्रेष्ट नेताओं में से एक हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना की जांच के लिए सरकार ने तय की कीमत, इतनी कीमत देकर घर बैठे करवा सकते हैं टेस्ट
#ModiTheWorldLeader
खैर इसके पहले जब प्रधानमंत्री ने देशवासियों से एक दिन के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ और फिर शाम को 5 बजे 5 मिनट के लिए ताली, थाली और शंख आदि बजाने की अपील की थी तब भी सभी देशवासियों से उनका पूरा समर्थन किया था और मोदी के इस पहल का WHO ने भी स्वागत इया था. भारत के इस एकता से कुछ अन्य देश भी काफी प्रभवित हुए थे और अभी हाल ही में फ्रांस में भी ताली और थाली बजी थी.