KBC से सिर्फ 10 हजार कि राशि लेकर बाहर हो गई बिग बी की ‘बहन’, अमिताभ बच्चन के हिंंट को भी नहीं समझ पाईं
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन चल रहा हैं| इस शो का एक एपिसोड बीते दिनों 27 सितंबर , शुक्रवार को प्रसारित हुआ था| इस एपिसोड में एक कंटेस्टेंट जाहिरा रियाज हुंडेकर महज 10 हजार रुपये लेकर बाहर हो गईं और यह उनके लिए निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होने खेल की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से की थी| जाहिरा ने फटा-फट कई सवालों के जवाब देकर कुछ ही समय में 1.60 लाख रुपये हासिल कर लिए थे लेकिन उन्होने 3.20 लाख के सवाल का गलत जवाब देकर मात्र 10 हजार रुपये ही जीत सकी और उन्हें इसी रकम से संतोष करना पड़ा|
जाहिरा अमिताभ बच्चन को राखी भेजती थीं, दिखाया लेटर
इस खेल के दौरान ही जाहिरा ने एक बात का खुलासा किया, उन्होने बताया कि वो अमिताभ बच्चन को हर साल राखी के त्योहार पर राखी भेजती थी| इतना ही नहीं कई बार अमित जी ने उनकी राखी को स्वीकार किया और उन्हें पत्र भी लिखा| शो के जरिये ही जाहिरा ने अमिताभ बच्चन द्वारा लिखे एक पत्र को भी दिखाया, इस पत्र मे अमित जी ने अपनी अगली फिल्म शहंशाह का जिक्र किया था| जाहिरा ने बताया कि वो बीकॉम की हैं और उन्होने गणित के सवालों का जवाब भी बड़ी तेजी से दी थी|
अमिताभ बच्चन ने दिया था हिंट गलत जवाब से पहले
अमित जी ने जाहिरा से सवाल में पूछा था कि ‘महाकाव्य पृथ्वीराज रासो में पृथ्वीराज चौहान और मुख्य रूप से इनमें से किसके बीच हुए युद्ध का वर्णन मिलता है’? इस सवाल का जवाब देने के लिए जाहिरा को चार उत्तर दिये गए थे, इन चार में से जाहिरा ने कहा कि उन्हें सी वाला उत्तर सही लग रहा हैं| लेकिन अमित जी ने जाहिरा को टोकते हुये कहा कि आपको बार-बार लग रहा हैं, पहले आप उत्तर का सही आकलन कर ले और फिर सही उत्तर दे|
अमित जी के इस हिंट को भी जाहिरा नहीं समझ पायी और उन्होने सी वाला ही उत्तर चुना और जाहिरा का यह उत्तर गलत निकला क्योंकि इस सवाल का सही जवाब मुहम्मद गौरी था| जाहिरा के हारने के बाद अमित जी ने ज़ोर से कहा कि उन्हें काफी निराशा हुयी, अमित जी मानो ऐसे कह रहे थे जैसे उन्हें निजी तौर पर नुकसान हुआ हैं|
शो में पुछे गए जाहिरा से ये सवाल
जाहिरा के लिए केबीसी का पहला सवाल था, पूर्व बॉलीबॉल खिलाड़ी विजया और पुसरला वेंकट रमन्ना किस भारतीय ओलंपियन के माता पिता हैं, इसका जवाब पीवी सिंधु हैं| दूसरे सवाल में उनसे पूछ गया कि, भारत के नए कानून के अनुसार, तीन बार तलाक बोलने पर दोषी मुस्लिम पति को अधिकतम कितने वर्ष की सजा हो सकती है| इस सवाल का जवाब तीन था| जाहिरा से शो में तीसरे सवाल में इंफोसिस के पहले सीईओ कौन थे? इसका जवाब नारायण मूर्ति था| इसके अलावा जाहिरा को एक गाना सुनाया गया और पूछ गया कि यह गाना मूल रूप से किस फिल्म् से है? इस सवाल का जवाब मुकद्दर का सिकंदर था|
इन सबके अलावा जाहिरा से पूछ गया, लक्ष्मण भोग, मलीहाबादी, अप्पेमिडी, बंगानापल्ले, मराठवाड़ा और गीर केसर किस फल की किस्मे हैं? जवाब में जाहिरा ने आम बताया| जाहिरा से एक गणित का सवाल पूछा गया, सिर्फ 10 रुपये के नोटों से बनी एक गड्डी की कीमत 5010 रुपये है, तो गड्डी में कितने नोट होंगे, तो इसका जवाब 501 था| एक सवाल में उनसे पूछा गया कि इस कहावत के शुरू में इनमें से कौन से शब्द आएंगे— … खतरा ए जान तो इसका जवाब, नीम हकीम था| एक सवाल में पूछ गया कि इनमें से किस खाद्य पदार्थ पर आपको चांदी का वर्क मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है, इसका जवाब काजू कतली था|
आपने देखा क्या मॉडल सोनम शर्मा का स्टाइलिश लुक, तस्वीरों में दिखा किलर फिगर
एकता कपूर ने खुद उठाया इस राज से पर्दा, आखिर क्यों पहनती हैं एक उंगली में इतनी अंगूठियां