“आईआरसीटीसी ने पेश किया ‘भारत दर्शन’ पैकेज, 8 दिनों की यात्रा में 6 डेस्टिनेशन घुमाएंगे”
अब गर्मियों का समय शुरू हो गया हैं लोग परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं| ऐसे में एक अच्छा पैकेज मिल जाएँ जो किफ़ायती भी हो आरामदायक तो फिर इससे अच्छा और क्या हो सकता हैं किसी के लिए| जी हाँ ऐसा ही आपके लिए आईआरसीटीसी ने एक पैकेज लाया हैं| जिससे की आप इस गर्मी को यादगार बना सकते हैं। आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन के लिए एक स्पेशल पैकेज पेश किया है। यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों के लिए हैं|
यह भी पढ़ें : रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब बिना टिकट के भी महिलाएं कर सकेंगी ट्रेन में सफर
इस पैकेज में कम खर्चे पर कई डेस्टिनेशंस कवर की जाएंगी| लेकिन इसके बुकिंग के लिए ज्यादा समय नहीं हैं आपके पास, क्योंकि यह टूर 9 मई से ही शुरू हो रहा है। ऐसे में यदि आप इस सफर को यादगार बनाना चाहते है तो जल्दी हि बुकिंग करवाने के लिए अभी तुरंत बुकिंग की वेबसाइट आईआरसीटीसी www.irctctourism.com से इस पैकेज को सर्च करके बुक कर सकते हैं। आए हम आपको बताते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी……
क्या हैं खास बातें
(1) आईआरसीटीसी के इस पैकेज का टूर 9 मई से शुरू होकर 16 मई को खत्म होगा।
(2) आपको सुविधा के लिए नाइट स्टे, टूरिस्ट प्लेस पर घुमाने के लिए बसें, सिक्योरिटी अरेजमेंट आदि चीजों की जिम्मेदारी भी रेलवे की होगी। अर्थात आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी|
(3) आपको इन 8 दिनों की यात्रा में मथुरा, आगरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णोदेवी इत्यादि को कवर किया जाएगा।
(4) आपको इसमें स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन दिया जाएगा। साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर (शाकाहारी) दिया जाएगा। अर्थात खाने की कोई समस्या नहीं होगी| खाने का खास ध्यान दिया गया हैं|
(5) आप किसी भी स्टेशन यानि की बोर्डिंग पॉइंट राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, साबरमति, आनंद, बड़ोदरा, गोधरा और रतलाम हैं। इनमें से किसी भी स्टेशन से आप ट्रेन पकड़ सकते हैं। और अपने इस गर्मि की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।