अब तत्काल टिकट बुक करना हो गया और भी ज्यादा आसान, लॉन्च हुआ नया ऐप
वर्तमान समय में भारत सरकार डिजिटल पेमेंट करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट करे और इसके लिए बहुत सारे मुहिम चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा हैं और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा हैं ताकि कुछ समय भारत भी कैशलैस हो जाए और सभी चीजों का पेमेंट डिजिटल माध्यम से करे| ऐसे में भारत सरकार के इस मुहिम में इंडियन रेल एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) भी अपना योगदान देना चाहती है और अपने योगदान के लिए आईआरसीटीसी ने बीते दिनों अपना IRCTC iPay ऐप लॉन्च किया हैं|
आईआरसीटीसी के मुताबिक इस ऐप की सहायता से ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के बेहतर सुविधाओं का अनुभव होगा| दरअसल अक्सर इस बात की शिकायत सुनने या देखने को मिलती हैं कि तत्काल टिकट बुक करते समय या तो IRCTC की वेबसाइट नहीं खुलती है और यदि खुल भी जाए तो पेमेंट गेटवे में देरी हो जाती है और इसका परिणाम यह होता हैं कि टिकट बुक नहीं ही पाता हैं| इस तरह की समस्या से निपटने के लिए रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने अपना पेमेंट गेटवे लॉन्च किया है|
ऐप लॉन्चिंग के दौरान आईआरसीटीसी ने एक बयान जारी किया कि इस ऐप की सहायता से यात्री को पेमेंट के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं पड़ेगी और इस नए ऐप से यात्री क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस, इंटरनेशनल कार्ड जैसे विकल्प से भुगतान कर सकते हैं| इतना ही नहीं इस ऐप में प्रिपेड कार्ड, वॉलेट और ऑटो डेबिट के ऑप्शंस भी हैं| जिससे आप अपनी सुविधानुसार पेमेंट कर सकते हैं|
यह भी पढ़ें : “आईआरसीटीसी ने पेश किया ‘भारत दर्शन’ पैकेज, 8 दिनों की यात्रा में 6 डेस्टिनेशन घुमाएंगे”
ऐसे में यदि कहा जाए तो अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और आपको पेमेंट ना होने की भी टेंशन नहीं होगी| आप इस ऐप पर ऑटो डेबिट ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं और इसका फायदा यह होगा कि टिकट बुक करते समय पेमेंट फेल नहीं होगा, इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं और आपको किसी प्रकार की कोई टेंशन भी नहीं होगी|