ये है आईपीएल के सीजन 11 की सबसे कमजोर टीम, प्वांइट टेबल में भी है सबसे नीचे
फिलहाल इन दिनों आईपीएल का जोश हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रहा है, देखा जाए तो आईपीएल इस समय करीब करीब अपने चरम पर पहुँच गया है और हर वर्ग का दर्शक स्टेडियम या टीवी पर ही अपनी अपनी टीम के हौसला आफजाई कर रहा है। खैर आपको तो पता ही होगा की आईपीएल की टीम का गठन खिलाड़ियो की बोली लगाकर की जाती है और ऐसे में काफी महंगे बिके खिलाड़ी जब नही चल पाते है तो उस टीम के मालिक को झटका तो लगता ही है साथ ही साथ दर्शकों को भी काफी निराशा होती है।
यह भी पढ़ें : बुधवार के दिन धन लाभ के लिए करें ये उपाय
वैसे आज हम बात करने जा रहे है आईपीएल सीजन 2018 की सबसे कमजोर टीम की जो फिलहाल अभी तक के कार्यक्रम में हर मायने मे नाकाम होती दिखी है। वैसे देखा जाए तो कुछ ऐसी टीम भी है जो काफी धुरंधर खिलाड़ियों से सजी हुई है मगर उसके बाद भी मैच जीतने में असफल है, मगर ये टीम कमजोर नहीं है बल्कि सामने वाली टीम उनसे भी ज्यादा मजबूत निकल जा रही है।
अगर बात करें हम मुंबई इंडियन की तो कई अच्छी पारियाँ खलने के बाद भी मुंबई ने आखिरकार कल अपने चौथे मैच में पहली जीत मिली। कुछ ऐसा ही हाल आरसीबी का भी है जिसमे एक नहीं दो नहीं बल्कि 3-3 सुपर खिलाड़ी है। हम बात कर रहे है विरत कोहली, ए बी डिवीलीयर्स और डीकाक की। मगर इतने धाकड़ खिलाड़ी होने के बाद भी अभी तक आरसीबी कुल 4 मैच में मात्र एक जीत ही हासिल कर पायी है।
मगर इन सभी से भी बुरा हाल है दिल्ली डेयरडेविल्स का, जिसमे गौतम और एक दो अन्य खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो और कोई कमाल का खिलाड़ी नही नही है इस टीम मे। हालांकि उसने भी कुल 4 मैच खेले है जिनमे से एक मे उसे भी जीत मिली है मगर दिल्ली की हालत हर मैच में खराब ही दिखी है और एक भी ऐसा मौका नही दिखा जब ऐसा लगा हो की दिल्ली की टीम मजबूत स्थिति मे है और शायद यही वजह है की इस वक़्त अंकतालिका में दिल्ली की टीम सबसे आखिरी पायदान पर है वो भी सबसे कम अंकों के साथ।