आईपीएल 2018 : अब इस जगह नहीं खेले जाएंगे एक भी आईपीएल मैच, जानिए क्या है वजह
भारत के सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल क्रिकेट का महाकुंभ यानी की आईपीएल का 11वां सीजन फिलहाल शुरू हो चुका है और कुछ मैच खेले भी जा चुके है। आईपीएल को लेकर दर्शकों मे काफी ज्यादा क्रेज रहता है और यही वजह है की हर किसी को बड़ी ही बेसबरी से इसका इंतज़ार रहता है क्योंकि यहाँ ना सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होते है। मगर इसी बीच आईपीएल से एक बुरी खबर आई है जो निश्चित ही कुछ दर्शकों का काफी ज्यादा निराश कर सकती है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की बेटियाँ लगातार लहरा रही है परचम, देश को दिलाया 10वाँ सोना
असल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कावेरी विवाद को लेकर लगातार बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन के चलते चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का फैसला किया है जिसके बाद चेन्नई के दर्शकों मे काफी निराशा है। मंगलवार को ही आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक बुरी खबर है। उनके घरेलू मैचों को अब चेन्नई से बाहर कराया जाएगा।
दो वर्ष बाद वापसी कर रही चेन्नई की टीम के लिए घरेलू मैचों को कहीं और शिफ्ट किये जाने से उनके लिए यह एक बड़े झटके से कम नहीं है। असल में तमिलनाडु में डीएमके और मनिथानाय मक्कल काची के सदस्य कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें की अभी दो दिन पहले रजनीकांत ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से अपील भी की थी कि इस फैसले के विरोध में वह और उनकी टीम काली पट्टी बांधकर मैच खेलें।
बताया जा रहा है की प्रदर्शनकारियों ने धमकी भी दी थीकि वे मैच के दौरान स्टेडियम में भी प्रदर्शन करेंगे जिसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के बंदोबस्त बढ़ा दिये गए थे और अब यह फैसला लिया गया की चेन्नई में खेले जाने वाले सभी आईपीएल माइत्च कहीं और शिफ्ट किए जाएंगे।