#AbhinandanDiwas : भारत की हुई बड़ी जीत, सही सलामत वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन
फिलहाल जिस तनाव से पूरा भारतवर्ष था अब वो समय समाप्त हो गया और लोगों ने तब राहत की सांस ली, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह ऐलान किया कि कल यानी 1 मार्च को वे विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस भेज देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की शौर्य के दूसरे नाम अभिनंदन अब वाघा बार्डर को पार कर अटारी बार्डर से भारतीय सीमा में आ चूकें हैं और इस मौके पर पूरे देश में #AbhinandanDiwas मनाया जा रहा है। हर तरफ ढ़ोल नगाड़े और हर्षोलास का माहौल है।
अभिनंदन की वतन वापसी पर #AbhinandanDiwas
बताते चलें की भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने भारत को सौप दिया हैं, पाकिस्तान के कब्ज़े में दो दिनों तक रहने के बाद वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को अंततः भारत को सुपुर्द कर दिया गया है और बार्डर पर गया हैं। जैसा की पहले से ही तय था अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने के तटकला बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और फिर उसके बाद उन्हें वाघा बॉर्डर से अमृतसर ले जाया जाएगा। वाघा बॉर्डर पर अभिनन्दन को लेने के लिए सेना और वायुसेना के वरिष्ट अधिकारी पहुंचे हैं इसके अलावा वही पर अभिनन्दन की मुलाकात उनके परिवार से भी होगी।
अभिनंदन की वापसी के साथ ही यह निश्चित रूप से भारत की एक बहुत बड़ी जीत है, जैसा की आपको पता होना चाहिए मंगलवार को भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अगले दिन बुधवार को अभिनंदन एक विमान क्रैश के बाद पाकिस्तानी सीमा में आ गए थे और वहाँ से वो दुश्मन देश की ऑर्मी के कब्जे में चले गए। पाकिस्तानी सेना ने उन्हे अपनी कैद में लेने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ। इस वीडियो को देखने के बाद लगातार पूरे देश में अभिनंदन की वापसी के लिए दुआएं की जाने लगीं और सबसे खास बात ये रही की भारत सरकार ने बहुत ही बेहतर कूटिनीति का परिचय देते हुए पाकिस्तान पर ऐसा जबर्दस्त दबाव बनाया कि मात्र एक ही दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने संसद में ऐलान कर दिया की वो अभिनंदन को भारत को सौंपने को तैयार हैं और उनके ऐलान के अगले ही दिन अभिनंदन आज भारत की सीमा में आ चुके हैं।