ये हैं भारत के सबसे अमीर YouTuber’s, नंबर 3 के तो आप खुद भी होंगे दीवाने
आज के समय में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में सोशल मीडिया का क्रेज देखने को मिलता है। सोशल मीडिया के कई सारे प्लैटफ़ार्म जैसे Instagram, YouTube, आदि ने बहुत से लोगों को रातों रात स्टार बनाया है तो वहीं बहुत से लोगों को ट्रोल भी किया है। सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी हस्तियों से लेकर आम इंसान तक अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं, कई बार फिल्मी सितारें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का निशाना बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग बिना कुछ जाने बहुत सी चीजों को शेयर करने लगते हैं जो कभी-कभी बहुत गलत साबित हो जाता है, आज हम आपको सोशल मीडिया से स्टार बने कुछ YouTuber’s से रूबरू कराएंगे जो ना सिर्फ बहुत अमीर हैं बल्कि इनकी लोकप्रियता भी बेहद जबर्दस्त है।
ये हैं भारत के सबसे अमीर YouTuber’s
1. Amit Bhadana
सोशल मीडिया के स्टार अमित भड़ाना से आप सभी परिचित होंगे और हो भी क्यों ना यूट्यूब पर इनका जादू जो छाया रहता है। शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने अमित की वीडियो ना देखा हो। अमित भड़ाना ने साल 2017 में अपने यूट्यूब चैनल को शुरू किया था और आज उनकी वीडियो को सभी लोग बहुत पसंद करते हैं। अमित अपने दोस्तों के साथ वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालते थे और देखते ही देखते आज वह यूट्यूब से महीने का लगभग 9 लाख कमाते है, अपनी मजेदार वीडियो से अमित सबको खूब हंसाते हैं।
2. Bhuvan Bam Of BB Ki Vines
यूट्यूब वीडियो की बात हो रहीं हो और BB Ki Vines का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। जी हां BB की वाइन, भुवन बम के यूट्यूब चैनल का नाम है जो हर किसी की जुबान पर रहता है। अपनी वीडियो से भुवन सबको लौटपोट करते रहते हैं और लोग इनके इतने बड़े फैन हैं कि वह इनकी वीडियो का इंतजार करते रहते हैं। 2015 में यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले भुवन के आज 13.58 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और वह एक महीने का लगभग 17 लाख से ज्यादा कमाते है।
3. Technical Guruji
YouTuber’s की इस लिस्ट में अगला नाम टेक्निकल गुरुजी का आता है, Technical Guruji को सभी लोग बहुत अच्छे से पहचानते हैं और इनकी वीडियो के तो लाखों लोग कायल हैं। गौरव चौधरी यूट्यूब पर टेक्निकल गुरुजी के नाम से अपना चैनल चलाते हैं और लगभग महीने का 10 लाख कमा लेते हैं। टेक्निकल गुरुजी यानी की गौरव चौधरी के लगभग 12.86 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
4. Ashish Chanchlani
2015 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरूआत करने वाले आशीष चंचलानी आज यूट्यूब के सेंसेशन हैं। आशीष चंचलानी अपनी वीडियो से यूट्यूब पर धमाल मचाते दिखाई देते हैं। आशीष अपनी वीडियो से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं और दर्शक इन्हें बहुत पसंद भी करते हैं। इस समय यूट्यूब पर आशीष के 12.36 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वह अपने चैनल से ही महीने का लगभग 4 लाख से अधिक कमा लेते हैं।
5. Round2Hell
इसी कड़ी में अगला यूट्यूब चैनल है Round2Hell जो आज दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। 3 दोस्तों ने एक साथ इस चैनल की शुरुआत 2016 में की थी और आज इनकी मजेदार वीडियो के चलते इनके यूट्यूब चैनल पर 7.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। यह तीनो दोस्त अपने इस चैनल राउंड टू हेल से महीने के 5 लाख रूपये से ज्यादा कमा लेते हैं।
यह भी पढ़ें :
YouTube से आप भी कमा सकते हैं ढ़ेर सारे पैसे, बस अपनाने होंंगे ये कुछ आसान तरीके
अब YouTube पर फ्री में देख सकेंगे फिल्में, इस नए फीचर की हुई शुरुआत