EPFO का यह नियम बढ़ा सकता है आपके PF का पैसा, जानिए कैसे
पीएफ का पैसा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए बहुत मायने रखता हैं क्योंकि उनके बुढ़ापे में यहीं पैसा काम आता हैं, उनकी जरूरतों का ख्याल पीएफ का पैसा ही रखता हैं, पीएफ रिटायरमेंट फंड होता हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PF के पैसे पर फिलहाल सालाना 8.65 फीसदी ब्याज दर मिलता है और इस साल दिवाली से पहले ही सभी पीएफ अकाउंट होल्डर्स का पैसा उनके खाते में आ जाएगा, यहाँ तक कई लोगों का ब्याज आना शुरू हो गया है।
यदि आप काफी लंबे समय से अपने पीएफ अकाउंट में पैसा जमा रखते हैं तो कुछ सालों में आपके अकाउंट में बहुत अच्छी रकम इकठ्ठा हो जाती हैं| लेकिन क्या आप इस बारे में जानते हैं कि आप अपने PF रकम को दो गुना कर सकते हैं, यदि नहीं तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने पीएफ रकम को दो गुना कर सकते हैं|
ईपीएफ एक्ट 1952 के मुताबिक जिस भी व्यक्ति का पीएफ उकाउंट है, उसकी सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ के तौर पर जमा होता हैं और ऐसे ही कंपनी भी 12 फिसदी हिस्सा इसमें जमा करती है। इसमें से 8.33 फीसदी हिस्सा कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जाता है और बाकी का 3.67 फीसदी पेंशन के तौर पर जमा हो जाता है।
ऐसे बढ़ाये PF का पैसा कैसे
अपने पीएफ के पैसे को दो गुना करने के लिए आपको वॉलेंट्री पीएफ ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा और इस ऑप्शन के इस्तेमाल से आप अपनी बेसिक सैलरी का 100 फीसदी तक पीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़ा सकते हैं। हालांकि कंपनी भी इसमें अपना कंट्रीब्यूशन बढ़ाए, यह जरूरी नहीं हैं| यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको रिटायरमेंट के बाद पीएफ का दो गुना पैसा मिलेगा।
इसके अलावा PF का पैसा दो गुना करने के लिए इसमें गैप ना आने दें, अर्थात जब भी आप अपनी नौकरी बदलें तो इस अपने पीएफ का पैसा निकाले नहीं बल्कि, उसे ट्रांसफर कर दे क्योंकि यदि आपने पीएफ का पैसा निकाल लिया तो आप जिस भी कंपनी में जाएंगे वो आपका नया पीएफ अकाउंट खोलेंगे और फिर आपके नए अकाउंट में नए तौर पर कंट्रीब्यूशन शुरू किया जाएगा| लेकिन यदि आप पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको पुराने अकाउंट में कंट्रीब्यूशन में ही आगे का कंट्रीब्यूशन जारी रहेगा। इसका आपको यह लाभ होगा कि आपका पीएफ फंड बना रहेगा|
विदड्राल से बचें
EPFO के नियमों के अनुसार आप अपने बच्चों की शादी, पढ़ाई, मेडिकल जरूरतों और घर खरीदने के लिए अपने पीएफ का पैसा अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं। लेकिन यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको ही हानी होगी, ऐसे में इन जरूरतों को पूरा करने क लिए कोई और विकल्प निकाल ले| आप होम लोन, एजुकेशन लोन या पर्सनल लोन लेकर भी इन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और अपने पीएफ फंड को बचाए रख सकते हैं|