अनचाहे बालों से हमेशा के लिए पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये नुस्खा
अनचाहे बाल हर किसी को परेशान करते हैं क्योंकि यह देखने में अच्छे नहीं लगते हैं और यह आपके खूबसूरती को भी कम कर देते हैं| इसलिए अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोग तरह-तरह के क्रीम लगाते हैं, सिर्फ क्रीम ही नही बल्कि बहुत सारे लोग इसके लिए वैक्सिंग का विकल्प चुनते हैं और वैक्सिंग बहुत हद तक अनचाहे बालों को हटाने में मदद भी करता हैं| लेकिन वैक्सिंग में थोड़ा दर्द होता हैं इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं और इसके लिए आपको पैसों खर्च करने की जरूरत नहीं और ना ही दर्द सहने की जरूरत, आप नेचुरल तरीके से भी अपने अनचाहे बालों को हटा सकती हैं, इसका इस्तेमाल आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कर सकती हैं|
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे
(1) अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए एक बाउल में तीन चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच चम्मच फिटकरी पावडर ले और इसे अच्छे से मिला ले, अब एक कॉटन लीजिये और इसे उस जगह लगाए जहां पर आप अनचाहे बालो से छुटकारा पाना चाहते हैं, लगाने के बाद इसे दो से तीन मिनट ऐसे ही छोड़ दे, जब यह सुख जाए तो पेस्ट को दोबारा से लगाए और सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो ले|
(2) एक बाउल में 1 चम्मच कार्न फ्लोर, 1 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच हल्दी पावडर डालकर अच्छे से मिला ले, पेस्ट ना ज्यादा पतला और ना ही ज्यादा मोटा होना चाहिए| अब इस पेस्ट को उस जगह लगाएँ जहां आपके अनचाहे बाल हैं, इसे लगाने के लिए अपने उँगलियों का इस्तेमाल करे, लगाने के बाद इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दे जब यह सुख जाए तब इसे अपनी उँगलियों की सहायता से छुड़ा ले और साफ पानी से धो ले|
(3) एक बाउल में गेहूं का आटा, एक चुटकी हल्दी पावडर, एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच कच्चा दूध ले और इसे अच्छे से मिला ले, अब इस पेस्ट को अनचाहे बालों वाले जगह पर लगा ले जब यह सुख जाए तो अपने हाथों की सहायता से रगड़ कर छुड़ा ले और फिर साफ पानी से धो ले|