Viral

Life Insurance लेने से पहले जान लें कुछ महत्वपूर्ण बातें, मिल सकता है बड़ा फायदा

Life Insurance लेने से पहले जान लें कुछ महत्वपूर्ण बातें, मिल सकता है बड़ा फायदा

देखा जाए तो कोई भी Financial Planning बिना लाइफ इंश्योरेंस पोलिसी के अधूरी ही मानी जाती है, ऐसे में बताना चाहेंगे की अगर आप भी किसी तरह की फ़ाइनेंसियल प्लानिंग की तैयारी कर रहे हैं या फिर भविष्य में करेंगे तो Life Insurance के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण बातें जान लेना आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।

Life Insurance लेने से पहले जान लें कुछ महत्वपूर्ण बातें, मिल सकता है बड़ा फायदा

आपको बता दें की लाइफ इन्शोरेंस दो तरह के होते हैं – एक तो पूरे जीवनभर के लिए और दूसरा टर्म इंश्योरेंस। टर्म इंश्योरेंस में प्रीमियम कम होता है क्योंकि इसमें शुद्ध रूप से लाइफ कवर मिलता है वो भी बिना किसी बचत और प्रॉफ़िट के। बताया जाता है की होल लाइफ पॉलिसी में पूरे जीवन का कवर मिलता है और यही वजह है की इसकी मेच्योरिटी निर्धारित नहीं होती है। इसका फायदा यही होता है की बीमाधारक को मृत्यु तक प्रीमियम भरना होता है और उसकी मृत्यु के बाद उसके परिवार को पॉलिसी के अनुसार तय नियमों के अनुसार उक्त राशि मिल जाती है।

देखा जाए तो लाइफ इंश्योरेंस के और भी कई पहलू भी हैं जिनका लाइफ इंश्योरेंस लेते समय हमे ध्यान देना चाहिए ताकि कई महत्वपूर्ण बातों को हम समझ सकें और उनका लाभ ले सकें। तो चलिये आपको बताते हैं लाइफ इंश्योरेंस से संबन्धित कुछ जरूरी बातें।

Life Insurance लेने से पहले जान लें कुछ महत्वपूर्ण बातें, मिल सकता है बड़ा फायदाआपने ध्यान दिया होगा की जब भी आप पॉलिसी खरीदते है तो उस समय आप अपनी सहमति देते हैं, जैसे की I Agree to all Terms & Conditions, यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की यदि आप एक बार पॉलिसी खरीदते समय मेच्योरिटी डेट से सहमत हो गए हैं तो फिर भविष्य में आप इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहें तो इंश्योरेंस कंपनी से लोन भी ले सकते हैं।  हालांकि इंश्योरेंस कंपनी से लिए गए लोन पर ब्याज दर क्या लगेगी यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप लोन कब ले रहे हैं, साथ ही साथ आपको यह भी बता दें की ये ब्याज दर एक इंडेक्स पर निर्भर होता है। अब जैसे मान लीजिये की बैंकों द्वारा निर्धारित 10 साल की जी-सेक या बेस इंटरेस्ट रेट बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) द्वारा मान्य की जाती है, हालांकि बीमाकर्ता द्वारा यह अलग हो सकती है।

Life Insurance का एक सिद्धान्त होता है, “Principle of Utmost Good Faith” जिसके मुताबिक कंपनी और ग्राहक दोनों को ही एक-दुसरे को सही जानकारी देनी होती है। जब भी आप इंश्योरेंस लें तो कॉन्‍ट्रैक्‍ट करते वक़्त इसमें आपको आवश्यक निजी जानकारी, स्वास्थ्य की स्थिति और स्वास्थ्य से संबन्धित पहले रही समस्याएँ बतानी होती हैं। कई बार ऐसा भी होता है की आप सही जानकारी प्रदान नहीं करते हैं और ऐसे में आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है जो आपके लिए बड़ा नुकसान हो सकता है।

Life Insurance लेने से पहले जान लें कुछ महत्वपूर्ण बातें, मिल सकता है बड़ा फायदा

यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है की आप जब भी कोई पॉलिसी लेने जा रहे हों तो आपको उसके बारे में पूरी जानकारी प्रपट कर लेनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें की बीमा कानून की धारा 45 के अनुसार आप किसी पॉलिसी को 3 साल के बाद अस्वीकृत नहीं कर सकते हैं। ऐसे में यदि बीमाकर्ता दुबारा से मूल्यांकन करता है और दूसरी पॉलिसी जारी करता है तो यह आवश्यक हो जाता है कि क्लेम और नियम व शर्तों की पूरी जानकारी दी जाये। जब आपको लगे की आपको पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी सहही सही मिल गयी है तो फिर आप निश्चिंत होने के बाद आप अपने स्वास्थ्य का घोषणा पत्र दे सकते हैं।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये भी है की यदि आप लोन का भुगतान समय से नहीं कर रहे हैं तो उक्त राशि आपके इंश्योरेंस से वसूली जाती है। नियम यह भी कहता है की किसी भी व्यक्ति को अपनी वार्षिक आय से 10 करीब गुना का कवर लेना चाहिए, साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए की टर्म-इंश्योरेंस पॉलिसी में यदि बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तब उसी अवस्था में नॉमिनी को राशि मिलती है। सबसे महत्वपूर्ण बता ये है की अगर पॉलिसी लेते समय पॉलिसीरक ने नॉमिनी निर्धारित नहीं किया है, तो कानूनी उत्तराधिकारी को बीमा लाभ मिलेगा।

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.