Viral

आज 1 June से बदल जाएंगी ये 7 महत्वपूर्ण चीजें, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर

आज 1 June से बदल जाएंगी ये 7 महत्वपूर्ण चीजें, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर

देश की बीजेपी वापसी कर चुकी है, नरेंद्र मोदी 30 मई की शपथ ग्रहण समारोह में दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनने की शपथ ली। अब सरकार की वापसी के तुरंत बाद देश की जनता के जीवन में कई बड़े बदलाव आने वाले हैं। आज 1 June से सरकार ऐसे बड़े बदलाव लाने वाली है जिससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ सकता है। ये बड़े बदलाव बैंक, पेट्रोल, रसोई गैस और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं, ऐसे में इन मामलों में सीधा असर देश की जनता पर लगेगा। इनमे से कई फैसलों से आपका घर चलाने का बजट बदल जायेगा। आइये आपको बताते हैं कि किन बड़े बदलावों से आपको होगा फायदा और किनसे नहीं।

पैसे ट्रांसफर करने नियमों में हो सकता है बदलाव

आज 1 June से बदल जाएंगी ये 7 महत्वपूर्ण चीजें, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के लिए समय सीमा को बैंक ग्राहकों के लिए डेढ़ घंटे तक बढ़ाया जाएगा। आरटीजीएस के तहत, आप अपने खाते से किसी भी व्यक्ति को कम से कम समय में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। पहले आरटीजीएस लेनदेन के लिए समय शाम 4:30 बजे तक था। अब इसे बढ़ाकर शाम 6 बजे कर दिया गया है। इंटर बैंक लेनदेन के लिए अंतिम कट-ऑफ शाम 7:45 बजे होगा। आरटीजीएस के लिए इस नए नियम को 1 जून से लागू होगा।

1 June से ब्याज दरों में हो सकती है कटौती

RBI 6 जून को चालू वित्त वर्ष के लिए अपनी दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगी। विश्लेषकों का कहना है कि मार्च-तिमाही 2019 में आर्थिक वृद्धि की गति धीमी होने की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 25 आधार अंकों (bps) की कटौती कर सकता है। आधार अंकों में कटौती के कारण लोन लेना सस्ता हो सकता है। चौथी तिमाही 2018-19 के विकास के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए जाने हैं। डीबीएस ग्रुप रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत रही, जो सात तिमाहियों में सबसे धीमी, 6.6 प्रतिशत थी।

1 June से महंगा हो सकता है रसोई गैस सिलेंडर

भारत में एलपीजी मूल्य राज्य द्वारा संचालित तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित किया जाता है और मंथली बेसिस पर कीमतें तय की जाती हैं। हर महीने की तरह 1 जून से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होगी। इससे पहले 1 मई को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम मई में 28 पैसे बढ़ गए थे और गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 6 रुपए बढ़ी थी। उम्मीद है कि 1 जून को भी दामों में बढ़ोतरी की जाएगी।

केरल में लागू होगा GST आपदा सेस

आज 1 June से बदल जाएंगी ये 7 महत्वपूर्ण चीजें, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू होने के बाद आपदा सेस लगाने वाला केरल पहला राज्य होगा। इसका मतलब यह होगा कि विभिन्न सामान खरीदना महंगा हो जाएगा और होटल में रहना जैसी सेवाएं महंगी हो जाएंगी। बीते साल केरल में आई भयंकर बाढ़ से राज्य के ज्यादातर हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए थे. राज्य के पुनर्निर्माण के लिए राज्य कर विभाग 1 जून से एक फीसदी अतिरिक्त टैक्‍स लगाने जा रहा है। यह सेस लगभग 500 करोड़ इकट्ठा करने में मदद करेगा। आपदा सेस 1 जून 2019 से अगले दो साल तक के लिए एक फीसदी की दर से वसूला जाएगा।

आर्मी कैंटीन से कार खरीदना हुआ महंगा

भारतीय रक्षा बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी नए नियमों के अनुसार, 1 जून से सब्सिडी वाले सीएसडी (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) से 12 लाख रुपये से अधिक की कार नहीं खरीद पाएंगे। 24 मई को सेना की क्वार्टर जनरल शाखा द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, 12 लाख रुपये से ऊपर के चार-पहिया वाहनों पर अंकुश लगाने और 2,500 सीसी की इंजन क्षमता के साथ, वाहनों की खरीद की आवृत्ति पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए वाहनों की खरीद की अवधि को चार साल से बढ़ाकर आठ साल कर दिया गया है।

1 June से बसों में लगेंगे पैनिक बटन

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट वीकल्स में पैनिक बटन लगाने का नियम 1 जून को लागू किया है।

बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

1 जून से बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोलपंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। हालांकि यह नियम पूरे देश में लागू नहीं होगा, सिर्फ उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए यह नियम आज से लागू किया गया है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.