काल भैरव अष्टमी 2018: आज करेंगे ये काम तो भगवान काल भैरव की बरसेगी विशेष कृपा
काल भैरव अष्टमी को लेकर ऐसी मान्यता हैं कि जो भक्त इस दिन काल भैरव की पूजा-अर्चना और उपवास करते हैं तो भगवान काल भैरव उसके सभी कष्ट दूर करते हैं| दरअसल इस साल काल भैरव अष्टमी 2 दिन 29 और 30 नवंबर को मनाई जा रही हैं और यह अष्टमी आराधना के लिए बहुत कठिन मानी जाती हैं, हिन्दू मान्यता के अनुसार शिव के अपमान स्वरूप मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान शिव के अंश से काल भैरव की उत्पत्ति हुयी थी| इसलिए इस दिन को कालभैरव अष्टमी नाम से जाना जाता हैं|
यह भी पढ़ें : 1 दिसंबर से होने जा रहा है बड़ा राशि परिवर्तन, इन 4 राशि वाले जातकों की कुंडली मे बन रहा है राजयोग
काल भैरव अष्टमी के दिन क्या करना चाहिए
(1) इस दिन काल भैरव को पीले रंग की पताका अर्पित करे|
(2) काल भैरव की विशेष कृपा पाने के लिए उन्हें 5 नींबू अर्पित करे|
(3) इस दिन काल भैरव को पापड़, पूड़ी पुए और पकौड़े जैसी चीजों का भोग लगाएँ और इसके अगले दिन इन चीजों को गरीबों में बाँट दें|
(4) काल भैरव अष्टमी के दिन बाबा भैरव को जलेबी का भोग लगाएँ और बची हुयी जलेबी को किसी काले कुत्ते को खिला दें| दरअसल कुत्ते को बाबा भैरव की सवारी मानी जाती हैं, इसलिए कुत्ता बाबा भैरव को अत्यंत प्रिय हैं|
व्रत रखने के फायदे
(1) इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं|
(2) बाबा भैरव की पूजा करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं|
(3) बाबा भैरव को प्रसन्न करने के लिए काले कुत्ते को मीठा भोजन कराएं|
(4) इस दिन बाबा भैरव का दर्शन करने से भूत-पिशाच का डर खत्म हो जाता हैं|
इस मंत्र का जाप करे
अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्,
भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि!!