अब पूरे देश में होगा एक ही इमरजेंसी मोबाइल एेप, सिर्फ एक क्लिक पर महिला तक पहुंचेगी पुलिस
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जनता के सुरक्षा के लिए पूरे देश में एक ही नम्बर वाली इमरजेंसी ऐप “112 इंडिया” शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि इस ऐप में एक खास फीचर होगा जो कि विशेष महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इस फीचर ” शाउट ” पर क्लिक करने से पूरे देश भर में कहीं भी परेशानी ने फंसी महिला को तत्काल पुलिस या किसी वालंटियर कि सहायता मिल जाएगी।
112 इंडिया ऐप के ” शाउट ” फीचर को सरकार की तरफ से 4.84 करोड़ रुपए
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस फीचर का शुरुआत करते हुए बताया कि , 112 इंडिया ऐप के “शाउट ” फीचर को सरकार की ओर से 4.84 करोड़ रु खर्च कर के बनाए गए इआरएसएस से जोड़ा गया है। इस सिस्टम के द्वारा पूरे देश में वालंटियर के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस ऐप की मदद से परेशानी में फंसी महिला को जीपीएस की मदद से ट्रैक कर के वालंटियर द्वारा मदद पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंबनारस की इस महिला डॉक्टर ने पेश की अनोखी मिसाल, अपने नर्सिंग होम में बेटी के जन्म पर नहीं लेतीं फीस
प्रोजेक्ट को लागू करने वाला पहला राज्य हिमाचल तो दूसरा नागालैंड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश वो पहला राज्य है जहां इस प्रोजेक्ट को सर्वप्रथम लागू किया गया था। फिलहाल यह प्रोजेक्ट नागालैंड के कोहिमा , दीमापुर और मोकोचुंग जिले में शुरू हुआ है। बाकी के अन्य जिले भी इसमें धीरे धीरे जोड़े जाएंगे।
अब इमरजेंसी के लिए होगा एक ही नंबर
गृहमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे देश में एक इमरजेंसी नंबर 112 रहेगा जिसको डायल करने पर जनता को पुलिस , स्वास्थ्य और फायर बिग्रेड की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 100 , फायर के लिए 101 , स्वास्थ्य के लिए 108 और महिला सहायता के लिए 1090 नंबर को एक ही जगह जोड़ते हुए दिए गए इमरजेंसी नंबर 112 में ये सारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह व्यवस्था एकदम अमेरिका के इमरजेंसी नंबर 911 के जैसी ही होगी जिसको डायल करते ही वहां की सभी आपात सेवाएं शुरू हो जाती है।