महिला के शरीर में जाते ही गर्भनिरोधक गोली ऐसे करती है अपना काम, जान लेंगी तो कभी नहीं खाएंगी
महिलाएं अपनी अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए अधिकतर मार्केट से कई तरह की गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन कर लेती हैं। बिना अच्छे तरीके से जांच पड़ताल किए वो इन गोलियों का इस्तेमाल कर लेती हैं और इस वजह से उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है। ये दवाएं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती हैं। प्रेगनेंसी रोकने वाली दवाओं में कई तरह के साइड इफेक्ट्स होते हैं जिससे की कई बार उनकी जान भी जोखिम में पड़ जाती है ।
गर्भनिरोधक गोली ऐसे करती है असर
डॉक्टर्स भी इन दवाइयों का बहुत कम मात्रा में सेवन करने की सलाह देते हैं। डॉक्टर्स के अनुसार बार – बार गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से महिलाओं में बांझपन कि समस्या भी हो सकती है । अगर कोई महिला इन दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो उन्हें कई तरह की बीमारियां होने की सम्भावना होती है। अधिकतर महिलाओं के मन में ये सवाल आता है कि ये गोलियां काम कैसे करती हैं , इनको खाने से शरीर में क्या होता है तथा ये प्रेगनेंसी को कैसे रोकती हैं ?
डॉक्टर्स का कहना है कि ओसीपी दो तरह की होती है – कम्बाइंड ओसीपी , इसमें एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रॉन दोनों होते हैं। प्रोजेस्ट्रॉन गोलियां , जिन्हें मिनी गोली के रूप में जाना जाता है। जब आप एक कम्बाइंड गोली लेते हैं तो वो दोनों हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रॉन पर काम करता है और अगर आप प्रोजेस्ट्रॉन की एक गोली लेते हैं तो तो केवल एक ही हार्मोन पर काम करता है ।
आज ही से बंद कर दें रोजाना खाने वाली ये एक चीज वरना किडनी का हो जाएगा ऐसा हाल | HealthTips
पहला तो ये ओवोल्यूशन को रोकता है इसका अर्थ ये है कि कोई अंडा नहीं निकल पाता । इसका परिणाम ये होता है कि फर्टिलाइजेशन नहीं होता और इस तरह गर्भावस्था को रोका जाता है। दूसरी चीज ये की ये सर्वाइकल म्यूकस को गाढ़ा कर देता है जिससे कि स्पर्म गर्भाशय तक नहीं पहुंच पाता। इससे भी फर्टिलाइजेशन की संभावनाएं हो जाती हैं तथा गर्भावस्था को रोक देती हैं और तीसरी बात इसकी ये है कि यह एंड्रोमेट्रियम के स्टेज पर काम करता है। अगर इसमें अंडे फर्टीलाइज्ड भी हुए तो भ्रूण एंड्रोमेट्रियम से चिपकने में असफल रहेगा और इस तरह गर्भावस्था की संभावनाएं कम हो जाएंगी ।
यह भी पढ़ें-गर्भावस्था के दौरान इन 2 तरीकों को अपनाकर आप भी करा सकते हैं नॉर्मल डिलीवरी
नुकसान
गर्भनिरोधक दवाओं को लेने से भविष्य में काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है । महिलाओं को ब्लीडिंग संबधी समस्याओं को झेलना पड़ सकता है । और बहुत सारी ऐसी भी महिलाएं हैं जिनकी इस दौरान जान भी चली जाती है ।