गलती से पैसा हो जाए दूसरे के खाते में ट्रांसफर तो कैसे पाएँ वापस, यहाँ जाने
कई बार ऐसा होता हैं कि हम पैसा किसी को भेजते हैं लेकिन सहीं जानकारी ना होने के कारण वो किसी और के खाते में ट्रांसफर हो जाता हैं| लेकिन इस मुश्किल से आप घबराएँ नहीं या फिर खुद को ठगा हुआ महसूस ना करे बल्कि उस पैसो को कैसे पाये इसके बारे में सोचे| ऐसे में आप इस बात से परेशान हैं कि उस पैसे को आप कैसे पा सकते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं|
यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : अब SBI के इन खातों से किया जा सकता है अनलिमिटेड कैश ट्रांजेक्शन
यदि किसी कारणवश ने आपने गलत व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर कर दिया हैं तो आप इस बात की जानकारी अपने बैंक को दे| इसकी सूचना आप ईमेल या फोन के जरिये भी दे सकते हैं या फिर आप शाखा प्रबन्धक से मिलकर भी पूरी बात बता सकते हैं| लेकिन यह बात भी जानना जरूरी हैं कि आपने जिस बैंक में गलत पैसे ट्रांसफर किए हैं वहीं बैंक इस मामले में आपकी मदद कर सकता हैं| इसके लिए आपको ट्रांसफर करने की तारीख, समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस अकाउंट में अपने ट्रांसफर किया हैं उसका अकाउंट नंबर भी आपको याद होना चाहिए|
-
संबन्धित बैंक में जाए
अपने जिस बैंक में पैसे गलत ट्रांसफर कर दिये उस बैंक में जाए, हालांकि बैंक कभी भी अपने ग्राहकों की निजी जानकारी नहीं देता हैं| इसलिए आप उस बैंक के शाखा प्रबन्धक से आग्रह कर पैसे वापस करने को कहें|
-
ले सकते हैं कानूनी सहारा
आपने जिसके अकाउंट में गलती से पैसा ट्रांसफर कर दिया हैं और वह आपके पैसे लौटाने से माना करता हैं तो आप कानूनी सहायता ले सकते हैं क्योंकि आपकी अपील पर बैंक खाता धारक के खिलाफ कानूनी कदम उठाने के लिए कदम उठाएगा|
-
क्या कहता है कानून
रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार किसी भी खाताधारक का पैसा गलती से किसी दूसरे के खाते में चला जाता हैं तो उस बैंक को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा और यह बैंक का कर्तव्य हैं कि वह पैसे लौटाने की जल्द से जल्द कोशिश करे|
-
परेशानियों से बचने के लिए बरतें ये सावधानियाँ
ऑनलाइन पैसे भेजते समय आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैं| इसलिए आप कोई बड़ी राशि ट्रांसफर करने के लिए पहले छोटी राशि ट्रांसफर करे ताकि आपको पता चल सके की आप सही व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं|