इस भीषण गर्मी में महज 5 रुपए में ठीक कर सकते हैं पुराने कूलर का खराब मोटर
गर्मी का मौसम चल रहा हैं, ऐसे में सभी लोग बढ़ते तापमान से परेशान हैं| दरअसल लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं, ज्यादा कूलर का इस्तेमाल करने की वजह से उसका मोटर खराब हो जाता हैं| ऐसे में हम नया मोटर लाकर लगाते है, जो थोड़ा महंगा होता हैं| लेकिन आज हम आपको कूलर के मोटर को कैसे ठीक करे, इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं| जिसे जानकार आप अपना मोटर खुद ही ठीक कर लेंगे|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कूलर के मोटर पानी लगने के कारण खराब हो जाते हैं, मोटर के अंदर पपड़ी से बन जाती हैं, जिसे कार्बन कहते हैं| जब यही कार्बन मोटर के चारों तरफ जम जाते हैं तो आपका मोटर काम करना बंद कर देता हैं, ऐसे में यदि आप मोटर को निकालकर उसके कार्बन को साफ करके हल्का सा ऑयल लगा दे तो आपका मोटर दोबारा से काम करने लगेगा और आपको इसे बनवाने के लिए पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे|
यदि आपकी कूलर वाली मोटर खराब हो गयी हैं तो इसे ठीक करने के लिए सबसे पहले मोटर को कूलर से निकाल ले और फिर इसे एक साइड से खोल ले, अब इसके अंदर मैग्नेटिक रोड को निकाल ले, इसके ऊपर देखेंगे तो बहुत सारी पपड़ियाँ जम गयी होंगी| दरअसल ये कार्बन होते हैं तो मोटर के ऊपर चढ़ जाते हैं, अब मोटर के ऊपर से पपड़ियाँ हटाने के लिए एक रेगमार्क ले और मैग्नेटिक रोड के अपने हाथों में टाइट पकड़े और इसे घुमाकर साफ कर ले|
यह भी पढ़ें : गर्मियों के दिन में अब आप भी अपने घर को बिना एसी व कूलर के रख सकते हैं ठंडा
अब मोटर के अंदर को पपड़ियाँ साफ करने के लिए रेगमार्क को गोल कर ले और फिर मोटर के अंदर डालकर साफ कर ले| अब सरसों का ऑयल ले और इसे मोटर के अंदर डाल दे ताकि मोटर आराम से बिना रुकावट के चले, अब मैग्नेटिक रोड को इसके अंदर डाल दे और फिर इसके ऊपर भी हल्का सा ऑयल लगा दे, अब मोटर के बाकी पार्ट्स को भी ऐसे ही साफ कर ले, अब सभी पार्ट्स को जोड़ ले और मोटर को कूलर में लगा दे|