बाजार में नहीं मिल रहे मास्क, न हो परेशान घर पर ऐसे तैयार करें मास्क | DIY Mask
आज इस समय पूरा विश्व एक बीमारी के चलते ठप्प पड़ चुका हैं इस खतरनाक बीमारी का नाम कोरोना वायरस हैं, इसके चलते पूरी दुनिया मे मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। भारत में भी इस बीमारी के 500 से ऊपर केस आ चुके हैं, भारत सरकार अपने सभी नागरिकों से ये अपील करी हैं कि इस बीमारी से बचाव के लिए हाथों को बार-बार साबुन से धोने को कहा हैं, सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा हैं और मास्क लगाने को भी कहा हैं।
ऐसे में बाजार में मास्क की कमी हो गई हैं और जहां ये मास्क मिल रहे हैं वहां उन्हें महंंगे दामों में बेचा जा रहा हैं ऐसे में हर किसी के लिए मास्क लेना ऐसे समय पर मुसबित बन चुका हैं तो ऐसे में आज हम आपको घर पर ही फेस मास्क बनाना सीखा रहे हैं जो आप घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं और इसको बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान नहीं चाहिए क्योंकि इसको आप एक कपड़े के थैले से बना सकते हैं।
कपड़े के थैले से मास्क बनाने के लिए सामग्री
सफेद कपड़े का थैला- 2
एलास्टिक- 6 इंच
सिलाई के लिए सिलाई मशीन या सुई-धागा
कपड़े के थैले से मास्क कैसे बनाये
सबसे पहले कपड़े के थैले को कैंची की सहायता से पूरा खोल कर दो हिस्सों में काट दीजिए, अब उसका ऊपरी हिस्सा जहां से उसे पकड़ते हैं अलग कर दीजिए। उसके बाद कपड़े के बाहरी हिस्सों को काट दीजिये, अब कपड़े के हिस्से को थोड़ा-थोड़ा करके 4 लेयर में मोड़ कर उसे साइड से सिलाई मशीन से या फिर सुई-धागे की सहायता से सील दिजिए।
मास्क को अंतिम रूप देने की बारी
अब कपड़े की दो लंबी सी कतरन लीजिए और उसे मास्क के दोनों तरफ उसे बन्द करते हुए सील दीजिये। अब एलास्टिक लीजिए और उसे दो बराबर हिस्सों में काट कर अलग कर लीजिए, अलग करने के बाद आप इसे मास्क के दोनों छोरों पर पेस्ट कर दीजिए। आपको इस तरह से पेस्ट करना हैं कि वो आपके कानों पर बंध जाएं।
तो लीजिये आपका फेस मास्क तैयार हैं और इसको आप अपने फेस पर लगा कर निकल सकते हैं जब आपको किसी जरूरी काम के लिए निकलना हो। आपने देखा कि ये मास्क आपने कितनी आसानी से घर पर ही तैयार कर लिया हैं और इसके लिए आपको कोई बाजार से कोई अलग से सामान लाने की जरूरत भी नहीं पड़ी। इस मास्क को आप अच्छे से धो कर भी प्रयोग में ला सकते हैं और चाहे तो आसानी से और भी बना सकते हैं।