मटके में कर लेंगे ये छोटा सा काम, तो फ्रिज की तरह काम करने लगेगा काम
आजकल गर्मियों का दिन हैं और लोग गर्मी से बहुत बेहाल हैं| गर्मी के दिनों में प्यास बहुत लगती हैं और ऐसे में ठंडा-ठंडा पानी पीने का मन करता हैं| इसलिए आज हम आपको नेचुरली पानी को कैसे ठंडा करे, इसके बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि फ्रिज का पानी बहुत ठंडा होता हैं लेकिन यह सेहत के लिए अच्छा नहीं होता हैं| ऐसे में आज हम आपको मटके के पानी को फ्रिज के पानी जैसा ठंडा कैसे बनाए, इसके बारे में बताने वाले हैं| मटके का पानी सेहत के लिए लाभदायक होता हैं क्योंकि मटके का नेचुरली ठंडा होता हैं और इसके अंदर मिट्टी की खुशबू आती हैं|
(1) जुट की बोरी ले और इसे काट ले और फिर इसे अपने मटके के चारों ओर लपेट दे, मटके की टोटि बाहर रखे ताकि आप पानी को बिना किसी परेशानी से बाहर निकाल सके और पी सके|
(2) पानी को ठंडा रखने के लिए आप कॉटन का कपड़ा ले और इसे अपने मटके के चारों तरफ लपेट ले और इसे पिन से कवर कर ले, अब इसके ऊपर थोड़ा सा पानी छिड़क कर गीला कर दे ताकि आपके मटके का पानी ठंडा रहे|
(3) यदि आपके पास कॉटन का कपड़ा ना हो तो आप पुराने टॉवल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं| इसके लिए आप कोई भी पुराना टॉवल ले और इसे अपने छोटे मटके के ऊपर लपेट कर पिन कर दे और इसके ऊपर भी पानी छिड़क दे ताकि पानी ठंडा रहे|
(4) अब आप अपने सभी मटके को कमरे के खिड़की के पास रखे ताकि बाहर से आने वाली हवा मटके को लगे और पानी को ठंडा करने में सहायता करे| दरअसल जब पानी से भरे मटके में हवा लगती हैं टों यह मटके के पानी को ठंडा करता हैं|
यह भी पढ़ें : मटके का पानी पीने वाले 99 % लोग नहीं जानते होंगे इसके फायदे, एक बार जरूर पढ़ लें
(5) जहां तक हो सके मटके का ही पानी ही पिये क्योंकि फ्रिज का पानी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है, फ्रिज का ठंडा पानी पीने से सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ उत्पन्न होती हैं| इसलिए फ्रिज का पानी पीने से बचे और मटके का पानी पिये ताकि सेहत से जुड़ी समस्याओं से आप बचे रह सके|