बेसिन में डाल दें ये चीज़ चमकेगा इतना की दिखने लगेगा नया
हमारे किचन में बेसिन होता हैं, जिसमें हम सब्जियाँ, बर्तन धुलते हैं और खाना खाने के बाद हाथ भी धुलते हैं| दरअसल ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण बेसिन बहुत गंदा हो जाता हैं और गंदा बेसिन देखने में बहुत खराब लगता हैं, इसके साथ ही किचन में होने के कारण इसकी साफ-सफाई बहुत जरूरी हो जाती हैं क्योंकि यदि आप अपने बेसिन को साफ नहीं करेंगे तो आपके किचन में बहुत सारे बैक्टीरिया पनपने लगेंगे और आपके स्वास्थ्य को हानी पहुंचा सकते हैं|
बेसिन गंदा होने के साथ ही, इसके साथ ही उसके अंदर अनाज, बाल या फिर गंदगी फंस जाती हैं, जिससे बेसिन में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं और इस तरह की समस्या होने पर हमे प्लम्बर को बुलाना पढ़ता हैं और इससे आपका खर्च बढ़ जाता हैं| लेकिन आज हम आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बेसिन को एकदम नए जैसा बना सकते हैं, साथ ही आपको कभी भी बेसिन में पानी भरने वाली समस्या उत्पन्न नहीं होगी|
ऐसे करे अपने बेसिन को साफ
जब आपका बेसिन पानी से भर जाए या फिर आपका बेसिन बहुत गंदा हो गया हैं तो आप सबसे पहले बेसिन के अंदर से सभी पानी को जग से निकाल ले, अब एक स्प्रे बॉटल में व्हाइट विनिगर को भर ले और फिर स्प्रे बॉटल से ही व्हाइट विनिगर को अपने बेसिन के चारों तरफ छिड़क दे| अब ब्लीचिंग पावडर ले और इसे भी अपने बेसिन के चारों तरफ छिड़क दे, इसके बाद दोबारा से व्हाइट विनिगर बेसिन के अंदर डाल दे, अब इसे पाँच मिनट के लिए छोड़ दे ताकि ब्लीचिंग पावडर और व्हाइट विनिगर में रिएक्शन हो जाए|
अब एक तार वाला ब्रश ले और हल्के हाथों से बेसिन को रगड़े, बेसिन के अलावा उसके आस-पास वाले जगहों को भी अच्छे से साफ कर ले, अब थोड़ा सा व्हाइट विनिगर बेसिन के पास वाली दीवाल पर भी डाल दे और चौड़े वाले ब्रश से अच्छे से साफ कर ले| अब साफ पानी से अपने बेसिन और उसके आस-पास वाले जगहों को धो ले, अब आपका बेसिन एकदम से नए जैसा चमकने लगेगा| यदि इस विधि से आप अपने बेसिन को सप्ताह में एक बार भी साफ करते हैं तो आपका बेसिन कभी भी पुराना नहीं लगेगा और ना ही कभी बेसिन में पानी भरने की समस्या से आप परेशान होंगे|
यह भी पढ़ें : पीतल व तांबे के बर्तन को इस तरह से करेंगे साफ, तो चमकेगा बिल्कुल नए जैसा