मकड़ी के जालों से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय, हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा
हर घर में मकड़ियाँ और इनके जाले दिखाई देते हैं, आप इन्हें कितना भी भगाएँ और इनके जाले को साफ करे लेकिन ये और इनके जाले हमे अपने घर में कहीं ना कहीं दिखाई दे ही जाते हैं| ऐसे में क्या किया जाए कि इन मकड़ियों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए ताकि घर मे ये और इनके जाले नजर ना आए| इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप अपने घर से मकड़ियों के जाले और मकड़ियों से छुटकारा पा सकते हैं|
मकड़ी के जाले को साफ करने के लिए घरेलू उपाय
(1) मकड़ी के जालो को साफ करने के लिए सबसे साधारण तरीका हैं कि आप जले साफ करने वाले झाड़ू से साफ कर ले और जो मकड़ी नीचे गिरे उसे पेपर में लपेट कर बाहर फेंक दे या फिर उन्हें मार दे|
(2) अब आपके घर में मकड़ी ना आए इसके लिए आप आधा कप पानी ले और इसके अंदर थोड़ा सा पिपरमिंट डालकर स्प्रे तैयार कर ले क्योंकि पिपरमिंट की खुशबू मकड़ियों को पसंद नहीं होता हैं| अब इस स्प्रे को एक स्प्रे बॉटल में भर कर अपने दीवालों पर स्प्रे कर दे क्योंकि मकड़ियाँ दीवालों पर ही रहती हैं| आप इस बात से ना घबराएँ कि इसके स्प्रे से आपके दीवाल गंदे हो जाएंगे या फिर दीवालों पर दाग-धब्बे पड़ जाएंगे, इस स्प्रे से ऐसा कुछ नहीं होने वाला हैं|
(3) यदि आपके पास पिपरमिंट नहीं हैं तो आप एक गिलास पानी में दो नींबुओं का रस निचोड़ कर डाल दे और फिर इसका स्प्रे अपने दीवालों पर करे| दरअसल मकड़ियों को खट्टी चीजों की खुशबू पसंद नहीं हैं और इस स्प्रे से भी आपके दीवाल खराब नहीं होंगे|
(4) मकड़ियों को अपने घर से भगाने के लिए एक गिलास में सफ़ेद सिरका ले और इसके अंदर दो चम्मच तंबाकू और कपूर डालकर मिला ले, अब इसे स्प्रे बॉटल में भरकर स्प्रे करे, तंबाकू होने के कारण इससे आपके दीवालों पर दाग पड़ सकते हैं, इसलिए आप इसका इस्तेमाल घर के खिड़की, दरवाजों पर करे क्योंकि मकड़ियाँ यहाँ भी अपना घर बना लेती है|
(5) जालों को साफ करने के लिए यदि आप अपने दीवाल गंदे नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए दो दिये ले और इसके अंदर थोड़ा सा रुई डाल दे और इसके ऊपर पिपरमिंट छिड़क दे, अब इसके अंदर थोड़ा सा सफ़ेद सिरका डालकर गीला कर दे, अब इसे वहाँ रखे जहां पर आपको मकड़ी या उसके जाले दिखाई दे|
यह भी पढ़ें : इस तरीके को अपनाने से सिंक के साथ नाली की पाइप लाइन भी हो जाएगी एक झटके में साफ