Viral

Lockdown में सरकार ने दिया करोड़पति बनने का मौका, 30 अप्रैल से पहले बस करना होगा ये काम

Lockdown में सरकार ने दिया करोड़पति बनने का मौका, 30 अप्रैल से पहले बस करना होगा ये काम

लॉकडाउन में हर कोई अपने अपने घरों में कैद सा हो गया है और इसकी वजह से ना सिर्फ आपका वित्तीय नुकसान हो रहा बल्कि आमदनी पर भी काफी गहरा असर पड़ा है। दफ्तर बंद होने की वजह से आपके पास काम नहीं है और आप अपनी आमदनी को लेकर टेंशन में है तो ये खबर आपके लिए बंपर खुशखबरी है। जी हां आप घर बैठे-बैठे अब करोड़पति बन सकते हैं। करोड़पति बनने के लिए आपको लॉटरी खेलने की भी जरूरत भी नहीं है। ये मौका आपको केंद्र सरकार दे रही है। मोदी सरकार आपको 1 करोड़ रुपए का इनाम जीतने का मौका दे रही है। आपको इसके लिए बस एक काम करना होगा। आपको जूम ऐप (Zoom App) की तरह का ही एक सिक्योर ऐप बनना है। आइए जानें मोदी सरकार के इस खास ऑफर के बारे में..

सरकार दे रही है करोड़पति बनने का मौका

Lockdown में सरकार ने दिया करोड़पति बनने का मौका, 30 अप्रैल से पहले बस करना होगा ये काम

लॉकडाउन के बाद Zoom ऐप भारत समेत दुनिया भर में पॉपुलर हो रहा है। उसकी वजह है कि घर से बैठे-बैठे लोग जूम ऐप की मदद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मीटिंग कर रहे हैं, अपनों से दूर रहे हैं, लेकिन गृहमंत्रालय ने इस ऐप को लेकर अलर्ट जारी किया है। सरकार की ओर से इस ऐप को सिक्योर ऐप नहीं माना गया है। ऐसे में केंद्र सरकार इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ना चाहती है। सरकार ने Zoom जैसा वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को भारत में डेवलप करने का प्लान बनाया है। अगर आप ऐप बनाने में एक्सपर्ट हैं तो इसके लिए सरकार आपको फंडिंग करेंगी।

30 अप्रैल तक करना होगा आवेदन

गृह मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करके लोगों को Zoom ऐप को लेकर अलर्ट किया है और लोगों को सावधानी से यूज करने को कहा है। सरकार ने कहा है कि ये ऐप सुरक्षित नहीं है। लोगों को बार-बार पासवर्ड बदलने की सालह दी गई है। वहीं सरकार ने ऐसा ही ऐप तैयार करने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। सरकार ने लोगों को, खास कर टेक एक्सपर्ट्स को इसके लिए आगे आने की अपील की गई है। अगर आपको लगता है कि आप एक सेफ-सिक्योर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप बना सकते हैं तो 30 अप्रैल तक आप आवेदन कर सकते हैं।

टेक कंपनियां कर सकती हैं आवेदन

सरकार ने इस कंप्टीशन का नाम Innovation Challenge for Video Conferencing Solution रखा है। इस चैलेंज के तहत लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। भारत की टेक कंपनियां और टेक एक्सपर्ट इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता के जरिए एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म तैयार करने की कोशिश की जा रही है। ऐसा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप तैयार किए जाने की कोशिश की जा रही है, जो कंप्यूटर, लैपटॉप , मोबाइल समेत सभी प्लेटफॉर्म पर काम करें और पूरी तरह से सेफ और सिक्योर हो।

कैसे होगा चयन

अगर आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्टर करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। विजेता का चयन तीन चरणों में होगा । इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 1 करोड़ रुपए इस ऐप के डेवेलपमेंट के लिए दिया जाएगा। वहीं हर साल डेवेलपमेंट के लिए 10 लाख रुपए अलग से दिए जाएंगे। आप इस प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए Mygov.in पर जाकर विस्तार से जानकारी ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। इसके के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां https://startups.meitystartuphub.in/public/application/inc/5e92ec1269e3401cd7bc6db7 क्लिक करें। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले प्रतियोगिता की शर्तों को अच्छे से पढ़ना जरूरी है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.