Windows 10/8/7 एक्टिवेट करना सीखें फ्री में, यहां जानें क्या है तरीका
हम आज आपको विंडोज कैसे एक्टिवेट करते है इसके बारे में बताने वाले है। हम आपको ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप विंडोज 7,8 और 10 को एक्टिवेट कर पाएंगे। हम इंटरनेट के द्वारा विंडोज डाउनलोड तो कर लेते है वो भी फ्री लेकिन कुछ समय बाद ही लगभग एक महीने बाद हमारे कंप्यूटर, या लैपटॉप पर मैसेज आने लगता है।
जिसमे लिखा होता है “एक्टीवेट विंडोज गो टू सेटिंग टू एक्टीवेट विंडोज” और तो और कभी-कभी ये विंडोज वर्क भी नहीं करते। काम करना बंद कर देते है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकी जो विंडोज हम डाउनलोड किये रहते है वो हम केवल एक महीने के लिए ट्राई करने के लिए मिलता है। अगर हमको इसकी सुविधा का लाभ उठाना है तो हमे इसको खरीदना (बाई) पड़ता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताऐंगे जिसको फॉलो कर आप फ्री में विंडोज 7,8 और 10 एक्टीवेट कर पाएंगे। तो चलिए हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते है की ये विंडोज एक्टीवेट कैसे होंगे।
स्टेप 1
सबसे पहले आप एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे। जिसका नाम है के० एम०एस० विंडोज एक्टीवेटर।
स्टेप 2
ये भी पढ़े :- AMAZON पर मिल रहें है बड़े काम के सबसे सस्ते GADGATS अभी खरीद लीजिए
जब ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाये तो इसको विनरर (WINRAR) से EXTRACT कर ले।
स्टेप 3
अब उसके बाद जो EXTRACT किया है आपने उस फाइल पर डबल क्लीक कर ओपन कर ले।
स्टेप 4
फिर वहाँ आपको एक ऑप्शन दिखेगा इन्फॉर्मेशन का, उस पर क्लिक करे। जब आप इन्फॉर्मेशन पर क्लिक करेंगे तो इसमें 2 ऑप्शन दिखेगा। विंडोज और ऑफिस का।
स्टेप 5
आपको विंडोज को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 6
उसके बाद एक्टीवेशन पर क्लिक करे। कुछ ही समय में विंडोज एक्टीवेट हो जायेगा।तो आपको एक नोटिफिकेशन दिखेगा। आप No पे क्लिक कर दें।
बस इन स्टेप्स को फॉलो कर आप विंडोज एक्टीवेट कर लेंगे। आप इसको कम्प्यूटर पर राइट क्लिक कर प्रॉपर्टी में जाकर देख सकते है। आपका विंडोज एक्टीवेट दिखेगा।