सिर्फ 30 रूपये में बनाएं बाजार से भी बढ़िया एलोवेरा शैंपू, पाएं चमकदार, लम्बे व घने बाल
आजकल के खानपान की वजह से लोग अपने झड़ते बालों से परेशान हैं| इतना ही नहीं वायु प्रदूषण के कारण उनके बाल रूखे और बेजान नजर आने लगे हैं| इसके अलावा प्रदूषण के कारण उनके बालों की चमक मानो कहीं खो जा रही हैं| दरअसल लोग अपने बालों के लिए कई तरह के शैंपू और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होता हैं| इसके अलावा उनके बाल और भी खराब होकर झड़ने लगते हैं|
इस तरह सिर्फ 30 रूपये में बनाइये एलोवेरा शैंपू
ऐसे मे आज हम आपको घर पर शैंपू बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं| जिसे आप अपने हाथों से बना कर इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इस शैंपू में किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं हैं बल्कि इसके अंदर हम एलोवेरा जूस और बादाम का ऑयल मिलाने वाले हैं, जो हमारे बालों को पोषण प्रदान करते हैं| इसके अलावा ये बालों को बढ़ने और मजबूत बनाने में सहायता भी करते हैं|
यह भी पढ़ें : मात्र 30 दिनों में बालों का झड़ना रोक गंजे सिर पर बाल उगा देगा ये जबरदस्त घरेलू नुस्खा
घर पर एलोवेरा शैंपू बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जूस ले| अब इसके अंदर एक चम्मच पर्ली कंसिट्रेट शैंपू मिला ले| अब इसके अंदर 2 विटामिन ई कैप्सूल को कट कर के मिला ले| अब इस शैंपू में एक छोटा चम्मच बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिला ले| अब इस मिश्रण में लवेंडर ऑयल डालकर अच्छे से मिला ले| अब इस मिश्रण में आरो का पानी या फिर पानी को उबाल कर ठंडा करके इसमें मिला ले|
पानी को थोड़ा-थोड़ा करके मिला ले और यदि आप अपने इस शैंपू में कलर देना चाहते हैं तो इसके अंदर पिच हरा रंग डालकर मिला ले या फिर आप इसके अंदर फूड कलर भी मिला सकती हैं | अब आप इस शैंपू को दो सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं| आप इस शैंपू को लेकर ये ना सोचे की अपने इसे घर पर बनाया हैं तो यह बहुत जल्दी खराब हो जाएगा| दरअसल एक बात का जरूर ध्यान दे कि यदि आपका बाल ऑयली हैं तो बादाम के तेल को उसी मात्र में मिलाये क्योंकि बादाम का तेल हमारे बालों को मजबूती प्रदान करता हैं और एलोवेरा हमारे बालों को चमकदार बनाता हैं|