होली 2019 : इस दिन ये असरदार उपाय कर लेने से खुल जाएगी किस्मत, होगी अपार धन वर्षा
इस साल होली का पर्व 20 और 21 मार्च को मनाया जाएगा, 20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को रंगो की होली खेली जाएगी| ऐसे में यदि आप अपने जीवन में बहुत सारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं या फिर आप जो काम करना चाहते हैं वो नहीं कर पा रहे हैं तो आप इस होली कुछ उपाय कर सकते हैं क्योंकि होली के दिन बहुत सारे उपाय किए जाते हैं, ताकि वह अपनी परेशानियों से छुटकारा पा सके| इतना ही नहीं ऐसी भी मान्यता हैं कि यदि किसी व्यक्ति ने होली के दिन बिना किसी के टोके यह उपाय कर लिए तो उसकी किस्मत खुल जाती हैं और वह अपने जीवन में सभी परेशानियों से छुटकारा पा लेता हैं और वह अपने जीवन में जो करना करना चाहता हैं, वह करके रहता हैं|
होली के दिन करे ये उपाय
(1) यदि आपके घर में कोई बच्चा बीमार हैं और बहुत इलाज के बाद वह ठीक नहीं हो पा रहा हैं तो होली के दिन एक नींबू ले और फिर उस बच्चे के सिर से 7 बार उल्टा घुमाएं और फिर एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें| इसके बाद नींबू के दोनों टुकड़ों को दो अलग दिशाओं में फेंक दें|
(2) इसके अलावा रोगी की हालात में सुधार के लिए आप दूसरा उपाय भी कर सकते हैं| इसके लिए होली के दिन गुलाब का फूल, अखंडित पान और कुछ बताशों को रोगी के ऊपर से 31 बार उतार कर चौराहें पर रख दें| इस उपाय को करने से रोगी की सेहत में जल्दी ही सुधार होने लगेगा|
यह भी पढ़ें : होली के दिन घर लाये ये चीजें, हमेशा के लिए दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी
(3) यदि आपके घर में आर्थिक तंगी चल रही हैं तो होली के दिन लक्ष्मी माँ का पूजन करें और किसी भी विष्णु मंदिर में जाकर लक्ष्मी माँ का सहस्त्र नाम का जाप करें| माँ लक्ष्मी के सहस्त्र नाम का जाप करने के बाद किसी भी गरीब को अपने क्षमतानुसार कुछ दान करे| यदि हो सके तो किसी गाय, कुत्ते अथवा किसी पशु-पक्षी को निमित्त भोजन का दान अवश्य करें क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी माँ आपसे प्रसन्न होंगी और आपके घर में छाए आर्थिक संकट को जल्द ही दूर करेंगी|
(4) यदि आप अपनी कोई इच्छा पूरा करना चाहते हैं तो होली की दिन भगवान शिव की पूजा अवश्य करे| ऐसी मान्यता हैं कि ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं|