सावधान : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, खतरनाक रूप में बढ़ रहा है तूफान ‘फेनी’
बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान ‘फेनी’ अब भयानक रूप लेता जा रहा है, इसको देखते हुए ओडिशा और तमिलनाडु सरकार ने अपने दक्षिणी और तटीय जिलों को सतर्क कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के तटवर्ती इलाकों में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और तेज़ बारिश होने की सम्भावना है। सोमवार शाम फेनी तूफान चेन्नई के पूर्व-दक्षिण-पूर्व में 770 किलोमीटर की दूरी पर था, और अब तेज़ी से ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है। इस चक्रवाती तूफान की अब और तेज होने की संभावना है।
तूफान ‘फेनी’ के लिए नौसना हुई अलर्ट
भारत सरकार ने खतरे का अनुमान लगाते हुए विशाखापत्तनम और चेन्नई में भारतीय नौसेना के जहाजों को आपदा के लिए तैयार रहने का आदेश दे दिया है। नौसेना ने अतिरिक्त गोताखोरों, डॉक्टरों, रबड़ नौकाओं और राहत सामग्री के साथ जहाजों को तैयार किया गया हैं। नौसेना ने कहा कि उसके विमान भी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के हवाई स्टेशनों पर खड़े हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर फंसे लोगों को टोही, बचाव, हताहत निकासी और राहत सामग्री की एयर ड्रॉप की जा सके। तूफ़ान के आने से हुयी आपदा की स्तिथि में नौसेना मानवीय बचाव कार्य व स्वास्थ्य सुविधाएं और परिवहन सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
तूफ़ान का असर केरल ,ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल और झारखंड में दिख सकता है। केंद्र ने इस सभी राज्यों की सहायता के लिए पहले ही 1086 करोड़ रुपये जारी कर दिए है। इस धनराशि को संबंधित राज्यों के राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) में भेजा जाएगा ताकि उन्हें बचाव मिशन में इस्तेमाल किया जा सके।
आईएमडी के मुताबिक, फेनी के 3 मई को जमीन पर उतरने की संभावना है। सोमवार रात नौ बजे के बुलेटिन में आईएमडी ने बताया कि तूफान श्रीलंका में त्रिनकोमाली से करीब 620 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और चेन्नई से 700 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व तथा मछलीपट्टनम से 900 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है।यह तब से बंगाल की खाड़ी के तट के करीब जा रहा है और भारत के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकता है।आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए देश की शीर्ष संस्था नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (NCMC) ने सोमवार को चक्रवात फेनी की स्तिथि का जायजा लिया और राज्य सरकारों को तूफान का सामना करने के लिए केंद्र सरकार से सभी सहायता का आश्वासन दिया। ।