हीरो ने लॉंच किया देश का सबसे सस्ता स्कूटर, कीमत सुनते ही खरीदने के लिए शोरूम में लग गई लाइन
पिछले कई दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आए उछाल की वजह से आम आदमी को काफी समस्या का सामना करना पड रहा है ऊपर से शायद ही कोई ऐसी चीज़ है जो आपको आसानी से या कम कीमत में मिल जाए। हालांकि तत्कालीन सरकार अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रही है की वो सभी देशवासियों की समस्याओं का समाधान निकले। खैर सरकार समाधान निकले या ना निकले हेरो कंपनी ने तो आम आदमी की पेट्रोल और डीजल की समस्या का हल तो निकाल ही दिया है वो भी काफी सस्ते में।
आपको बता दें की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ( पूर्व में, हीरो होंडा ) ने जनता के लिए एकदम फ़र्स्ट क्लास का बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे हीरो फ्लैश नाम दिया है और आपको यह जानकार काफी हैरानी होगी की इस स्कूटर का ना सिर्फ माइलेज जबरदस्त है, बल्कि इसकी कीमत भी दिल खुश कर देने वाली है।
असल में खुद सरकार ने भी कुछ ऐसी प्लानिंग की है की वर्ष 2030 तक भारत के तकरीबन सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील कर दिया जाए और इसी दिशा में हीरो ने अभी से कदम बढ़ाना भी शुरू कर दिया है। बताना चाहेंगे की इस इलैक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण आम जनता को ध्यान में रखकर किया गया है।
यह भी पढ़ें : यह शानदार बाइक भारत में सिर्फ एक शख्स के पास, जानें कौन हैं वो
अब चूंकि पेट्रो पदार्थ आए दिन बढ़ता रहता है ऐसे में इलेक्ट्रिक वहाँ एक बेहतर विकल्प हो सकता है मगर इलेक्ट्रिक स्कूटरो की कीमत पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले कुछ ज्यादा होती है जिसकी वजह से लोग इसी लेने से कतराते हैं मगर अब लोगों की इस समस्या का हल हीरो ने अपनी शानदार स्कूटर को लॉंच करने के साथ ही दूर कर दिया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करें तो बता दें की इसके इंजन में 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है जिसे 40 वोल्ट 20 एंपियर बैटरी से पावर मिलती है। इस स्कूटर पर आप दो लोग आराम से औसतन 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सफर कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एक बार इसे फुल्ल चार्ज करने के बाद आप 55 से 60 किलोमीटर तक की दूरी आराम से तय कर सकते हैं और सबसे खास बात इस स्कूटर की करें तो वो है इसकी कीमत।
हीरो कंपनी की तरफ से देशहीत में उठाए गए इस सरहनीय कदम की भारत सरकार ने भी तारीफ की है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 14,000 रूपए का सब्सिडरी दे रही है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने मात्र 19,990 रुपये रखी है।