हरतालिका तीज 2019: इस दिन रख सकते हैं तीज व्रत, जानें महत्व व शुभ मुहूर्त
हिन्दू पंचांग के मुताबिक भाद्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज व्रत मनाया जाता हैं और इस साल हरतालिका तीज व्रत 1 सितंबर 2019, रविवार को मनाया जाएगा| इसे लेकर ऐसी मान्यता हैं कि इस दिन व्रत को ऱखने से सौभाग्यशाली महिलाओं को अखंड सौभाग्य होने का वरदान प्राप्त होता है। इस दिन में सौभाग्यवती महिलाएं नए लाल वस्त्र पहनकर, मेंहदी लगाकर, सोलह श्रृंगार करती हैं और शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं। इतना ही नहीं इस व्रत को कुंवारी लड़कियां भी करती हैं ताकि उन्हें अच्छा वर प्राप्त हो सके|
शुभ मुहूर्त
इस साल हरितालिका तीज 1 सितंबर 2019, रविवार को मनाया जा रहा हैं| बता दें कि रविवार को सुबह शुभ मुहूर्त 5 बजकर 27 मिनट से 7 बजकर 52 मिनट तथा प्रदोष काल पूजा मुहूर्त शाम 5 बजकर 50 मिनट से 8 बजकर 9 मिनट तक रहेगा|
कथा
हरितालिका व्रत के पीछे की कथा यह है कि राजा हिमालय की पुत्री पार्वती ने नारद के निर्देश पर मन ही मन भगवान शिव को अपना पति मान लिया था और पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए इस दिन तीज का व्रत किया था। हालांकि माता पार्वती को भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए बहुत ही कड़ी परीक्षा देनी पड़ी थी| माता पार्वती की इस घोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने माता पार्वती को अपने पत्नी के रूप में स्वीकार किया था| इसके फलस्वरूप भगवान शिव, माता पार्वती को पति रूप में मिले और भगवान शिव ने माता पार्वती से कहा कि आज से भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीय को जो भी सौभाग्यवती स्त्री इसी तरह से पूजा करेंगी वह सदा सुहागन रहेंगी।
पूजा-विधि
इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती हैं, इस खास अवसर पर पूजा मंडप में व्रती महिलाएं बालू एवं मिट्टी से शिवलिंग करती हैं और फिर सभी महिलाएं पूजन सामग्री फूल, फल, अक्षत, चंदन, धूप, दीप और नैवेद्य से भगवान शिव की पूजा करती हैं। पूजा के बाद वो अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं और भगवान शिव से अमर सुहाग की कामना करती हैं, जिससे उनके पति दीर्घायु को प्राप्त कर सके| दरअसल हिन्दू धर्म में पत्नी के लिए उसका पति परमेश्वर के समान होता हैं और हर पत्नी अपने पति की दीर्घायु के लिए इस तरह की व्रत आदि करती हैं|
पुत्र की लंबी आयु के लिए किया जाता है जीवित्पुत्रिका व्रत, जानें क्या है महत्व और पूजा विधि
Hariyali teej 2019: इस दिन पड़ रहा है हरियाली तीज, जानें क्या है शुभ मुहुर्त और पूजा विधि