Viral

ये हैं वो 5 सरकारी नौकरी जहां आपको मिलेगी लाखों की सैलरी

ये हैं वो 5 सरकारी नौकरी जहां आपको मिलेगी लाखों की सैलरी

सरकारी नौकरी से आपका भविष्य सुरक्षित होगा यही ख्याल आपके दिमाग में सबसे पहले आता है। सरकारी नौकरी के अनेक फायदे भी हैं यही कारण है कि युवाओं में सरकारी नौकरी पाने की ललक देखते ही बनती है। कुछ सरकारी नौकरियां ऐसी भी है, जिनकी सैलरी लाखों में है। उन नौकरियों के बारे में बताते हैं जिनमें सुरक्षित भविष्य के साथ ही लाखों की सैलरी भी है।

MPSC ESE 2020:

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2020 के लिए नोटिस जारी किया है। आप महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsc.gov.in पर जाकर इस नोटिफिकेशन को चेक कर सके हैं। आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसीः 374 रुपये और एससी/एसटीः 274 रुपये।

ये हैं वो 5 सरकारी नौकरी जहां आपको मिलेगी लाखों की सैलरी

HPSSSB recruitment 2020:

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर भरमार सरकारी नौकरियां निकाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी तीन अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए निकली हैं सरकारी नौकरियां

टीजीटी (आर्ट्स) – 307 पद
टीजीटी (नॉन मेडिकल) – 144 पद
टीजीटी (मेडिकल) – 136 पद
मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड 2 – 154 पद
जूनियर ऑफिसर (आईटी) – 5 पद
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर – 5 पद
सुपरवाइजर / वर्क इंस्पेक्टर – 2 पद
फार्मासिस्ट (एलोपैथी) – 19 पद
लैब असिस्टेंट – 11 पद
रेडियोग्राफर (एलोपैथी) – 80 पद
जूनियर टेक्नीशियन – 7 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर – 1 पद
सुपरवाइजर – 1 पद
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) – 3 पद

इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटिगिरी के अभ्यर्थियों को 360 रुपये और एससी/एसटी को 120 रुपये का शुल्क देना होगा।

बिहार में भी कई पदों पर सरकारी रिक्तियां हैं। इन विभिन्न पदों पर निकली रिक्तियों में वेतन मापदंड के अनुसार अलग-अलग हैं। कई पदों के लिए प्रति महीने 50 हजार रुपये तक का वेतन तय किया गया है। इन पदों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अधीक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

ये हैं वो 5 सरकारी नौकरी जहां आपको मिलेगी लाखों की सैलरी

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर समेत कई पदों रिक्तियां निकाली हुई है। पदों की संख्या- 37आवेदन की आखिरी तारीख- 27 मार्च। वेबसाइट- hpppsc.hp.gov.in

सब इंस्पेक्टर की नौकरी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर की नौकरी बहाल कि है। यहां स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियां निकली हैं। पदों की संख्या- 133 आवेदन की आखिरी तिथि 30 मार्च है। वेबसाइट- bpssc.bih.nic.in

पटना हाईकोर्ट में जिला जज की नौकरी निकली हुई है। इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। पद का नाम- डिस्ट्रिक्ट जज पदों की संख्या- 27 आवेदन की आखिरी तारीख- 27 मार्च वेबसाइट- patnahighcourt.gov.in

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.