2 अप्रैल से बंद होने जा रही है Google की यह सर्विस, जान लें आप भी
दिग्गज गूगल कंपनी ने सोशल नेटवर्क गूगल प्लस को पिछले साल अक्टूबर 2018 में बंद करने की घोषणा की थी| ऐसे में गूगल फिर से अपनी एक और सेवा बंद करने की घोषणा कर दी हैं| ऐसे में यदि आप भी गूगल के इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आपको भी इसके बंद होने के नोटिफिकेशन मिल रहे होंगे ताकि आप इस सेवा के बंद होने से पहले अपने डेटा को कहीं और सेव कर ले और आपको इस एप्लिकेशन के बंद होने से किसी प्रकार की कोई परेशानी ना ही, ऐसे में आइए जानते हैं कि गूगल ने अपने किस सेवा को बंद करने की घोषणा की हैं|
बता दें कि Google की चर्चित Inbox by Gmail 2 अप्रैल से पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी| गूगल ने इस सेवा की शुरुआत साल 2014 में की थी| दरअसल Google की यह लोकप्रिय मोबाइल ऐप भी Google Plus की तरह ही पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और Google ने पिछले साल ही इस लोकप्रिय मोबाइल ऐप को बंद करने का मन बना लिया था। गूगल के इस लोकप्रिय मोबाइल ऐप को 2 अप्रैल को बंद कर देगा
इस फीचर को Google के रेग्यूलर Gmail ऐप में यूजर्स को Inbox by Gmail के कुछ फीचर्स मिलेंगे। लेकिन ज्यादातर फीचर्स को Gmail के साथ इंटिग्रेट नहीं किया जाएगा और यूजर्स इसके कई लोकप्रिय फीचर्स को काफी मिस करने वाले हैं| दरअसल गूगल ने इस ऐप की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए लॉन्च किया था। इस ऐप का इस्तेमाल विशेष तौर पर वह यूजर करते थे जिनको दिन में बहुत ज्यादा ई-मेल रिसीव होते थे और इस ऐप के जरिए यूजर्स ई-मेल का ऑटो रिप्लाई कर सकते थे।
यह भी पढ़ें : Google Trends 2018 : साल 2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये 5 न्यूज
इसके अलावा यूजर्स बंडल्स या बल्क रिप्लाई भी कर सकते थे| बता दें कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। जिसकी वजह से यूजर्स को इसे ढ़ूंढ़ने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है। यदि आप भी इस ऐप और इसके फीचर का इस्तेमाल आखिरी दिनों मे करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप ढ़ूढ़ने में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी| हालांकि, गूगल रेग्यूलर Gmail ऐप में भी ऑटो रिप्लाई, इनलाइन अटैचमेंट जैसे फीचर्स को इंटिग्रेट कर रहा है और यूजर्स इसका इस्तेमाल इस एप के बंद होने के बाद कर सकेंगे|