Google, Facebook, Amazon कर्मचारियों पर इन 8 चीजों के इस्तेमाल पर है पूरी तरह से ‘बैन’
दुनिया में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो बेहद ही लाजवाब सैलरी के साथ गजब की सहुलियतें देती है। लेकिन यहीं कंपनी अपने कर्मचारियों पर ऐसी पाबंदी लगाती है जो उन्हें कई चीजों से अलग रखती है। गूगल, फेसबुक, एमेज़ॉन और ऐसी ही कई कंपनी है जो कुछ काम पूरी तरह से बैन है, आइए आपको बताते हैं।
1. पेन ड्राइव और एसडी कार्ड पर बैन
आईबीएम के वर्कर पेनड्राइव और माइक्रो एसडी कार्ड ऑफिस में इस्तेमाल नहीं कर सकते।
2. शिकायतों पर प्रतिबंध
टेस्ला कंपनी ने अपने वर्कर्स को ब्लाइंड ऐप का यूज करने से रोक दिया, जहां वे कंपनी के बारे में गुमनाम रहकर बात कर सकते थे।
3. बात करने पर प्रतिबंधित
ये थोड़ा अजीब है लेकिन एमेज़ॉन ने अपने वर्कर्स को जलवायु परिवर्तन पर कंपनी के पर्यावरणीय इफेक्ट के बारे में बात नहीं करने के लिए कहा था।
4. पॉवर पॉइंट प्रेसेंटेशन पर बैन
एमेज़ॉन के फाउंडर जेफ बेज़ोस ने बताया था कि उनकी कंपनी में पॉवर पॉइंट प्रेसेंटेशन बैन हैं।
5. गूगल डॉक्स पर बैन
माइक्रोसॉफ्ट के वर्कर्स पॉपुलर गूगल एप को इस्तेमाल करना मना है। अगर वह इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें बताना होगा कि क्यों यूज करना है।
6. राजनीति बातें बैन
गूगल ने अपने वर्कर्स को एक नोटिस देते हुए कहा कि हमारी ज़िम्मेदारी वह काम करना है जिसके लिए हम सभी को काम पर रखा गया है। ऐसे विषयों पर बहस करने के लिए नहीं जिसका हमारे काम से कोई लेना देना नहीं।
7. आईफोन यूज करना मना
फेसबुक में वर्कर्स को आईफोन का यूज करना मना है। ऐसा कहा जाता है कि इसके पीछे मार्क ज़करबर्ग और एप्पल सीईओ टिम कुक के बीच का तनाव है।
8. ग्रामरली बैन
इस एप्प का इस्तेमाल पर रोक है और माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी इसका यूज बिलकुल भी नहीं कर सकते।