गूगल जल्द ही शुरू करने जा रहा है ये नया फीचर, अब गूगल ड्राइव मेन्युअली बैकअप कर सकेंगे डेटा
गूगल दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला सर्च इंजन है।गूगल के गूगल क्रोम का उपयोग लोग अपने डिवाइस में रखते ही हैं। अगर कंप्यूटर सिस्टम हो या लैपटॉप हो तो उसमे भी नहीं तो स्मार्टफोन है तो स्मार्टफोन में भी सभी के पास गूगल क्रोम देखने को मिल ही जाता है।
क्या आपको पता है कि गूगल क्रोम में कितने सारे फीचर्स उपलब्ध हैं?इसमें ऐसे भी कई सारे फीचर्स है जिनकी जानकारी ना होने की वजह से हम इन फायदेमंद फीचर्स का यूज नहीं कर पाते हैं।
ये भी पढ़े-Google New Tool: गूगल ने जारी किया नया टूल, अब आसानी से डिलीट कर पाएंगे अपनी सर्च हिस्ट्री
गूगल आपको जल्द ही एक ऐसे फीचर्स से अवगत कराने वाला है जिससे कि आपको बहुत सुविधा मिलने वाली है। गूगल ,गूगल ड्राइव के लिए मैन्युअली बैकअप का फीचर ले कर आने वाला है जिसके जरिए आपको वाई फाई की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जिसको नॉर्मली पुराने एंड्रॉयड डिवाइस में डाटा बैकअप के लिए रिकॉमेंडेड किया जाता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि पहले बैकअप के लिए स्मार्टफोन का वाई फाई के नेटवर्क से जुड़े रहना और चार्जिंग मूड में रहना अनिवार्य था। इसकी वजह से काफी परेशानी हो जाती थी। अगर हैंडसेट चार्ज नहीं रहा या वाई फाई से किसी तरह कनेक्शन टूट गया तो गूगल ड्राइव पर डाटा बैकअप नहीं लिया जा सकता था। गूगल ने अपने फीचर्स में बहुत सारे बदलाव किए हैं। इसमें नए नए डिजाइन के साथ साथ कई सारे बदलाव भी किए हैं।
कई सारे फीचर्स जोड़े हैं गूगल की इनकम का लगभग निन्यानबे प्रतिशत भाग उसके विज्ञापन से आता है।गूगल ड्राइव गूगल के द्वारा बनाई गई फ्री सेवा है जिससे आपको ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज और फाइल स्टोर करने की सुविधा मिलती है तथा इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहें ईन फाइल्स का यूज कर पाएंगे।