मोगैम्बो खुश हुआ : Google ने Doodle बना कर अमरीश पुरी का मनाया जन्मदिन
बॉलीवुड के कालजयी कलाकार जिसने फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक से लेकर प्यार करने वाले सख्त पिता जैसे किरदार को बड़ी ही संजीदगी से निभाया और सभी से हट कर अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाले मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी का आज जन्मदिन है। थियेटर में अपना सिक्का जमा चुके अमरीश पुरी को बॉलीवुड की फिल्मों में पहला रोल उस वक़्त मिला था जब वे अपने जीवन का तकरीबन आधे से ज्यादा पड़ाव को पार कर चुके थे। जी हाँ, 39 साल की उम्र में उन्हे बॉलीवुड की फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से डेब्यु किया जिसमे उन्होंने रहमत खान की भूमिका निभाई थी।
कालजयी कलाकार अमरिश पुरी
आज ही के दिन 22 जून, 1932 को पंजाब के गाँव लाहौर ( जो की अब पाकिस्तान में है) में जन्में अमरीश पुरी साहब फिल्मों में हीरो बनने आए थे, लेकिन असली पहचान उन्हें विलेन के किरदारों से ही मिली। अपनी दमदार आवाज और बड़ी-बड़ी आंखों से ही पूरी कहानी को बयां कर देने वाले अमरीश के जन्मदिन पर Google ने Doodle बनाकर उन्हें याद किया है। इस डूडल में जहां गूगल लिखा है वहां अंग्रेजी के एक ओ अक्षर की जगह अमरिश पुरी का चेहरा नजर आता है। देखकर लगता है कि यह लुक उनकी फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे से लिया गया है।
आधा दर्ज़न से अधिक भाषाओं की करीब दो सौ फिल्मों में अभिनय कर चुके इस कालजयी कलाकार की फिल्में देखने पर ऐसा प्रतीत होता है की आज भी ये जीवित हैं। इनके अभिनय में वो दम रहता था जो बड़े से बड़े नायक को भी हिला देता और दर्शकों में भी इनके डायलॉग हमेशा चर्चित रहते थे।
‘मिस्टर इण्डिया’ फिल्म में गहरी मरदाना आवाज में बोला गया अमरीश पुरी का डायलॉग – “मोगैम्बो खुश हुआ!” अपने आप में एक कल्ट बन चुका है, जिसे कई कई बार लोग कई जगहों पर आज भी बोला करते हैं। बता दें की इस महान कलाकार का पूरा जीवन सतत संघर्षों से गुजरते हुए ऐसी बड़ी बड़ी मंजिलों तक पहुंचे इस बड़े कलाकार की 12 जनवरी 2005 को बंबई के हिंदुजा अस्पताल में मृत्यु हुई।
यह भी पढ़ें :
फिल्म ‘जानवर’ में इस बच्चे ने निभाया था अक्षय के बेटेे का किरदार, आज है टीवी का सबसे हैंडसम अभिनेता
ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की इस हरकत से परेशान होकर सेट से भागी थी ये हेरोइन
मशहूर कामेडियन कपिल शर्मा अपनी प्रेग्नेंट पत्नी का रख रहे पूरा ख्याल