Gmail कि उम्र हुई 15 साल, सिर्फ स्मार्ट लोग ही जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स
वर्ष 2004, 1 अप्रैल के दिन जब Gmail लॉन्च किया गया था उस वक़्त गूगल एक सर्च इंजन से ज्यादा और कुछ नहीं हुआ करता था मगर gmail के आते ही जैसे सब कुछ बादल सा गया। आज अगर दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ई-मेल सर्विसेज में से एक है Gmail जिसने आज की तारीख में पूरे 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं। बता दें की जीमेल दुनिया का अत्यधिक उपयोग मे आने वाला फ्री मेलिंग सेवा हे जिसे गूगल प्रदान करता है, Gmail के द्वारा आप मेल को भेज या प्राप्त कर सकते है। गूगल के जीमेल को 1 अप्रैल 2004 को पॉल बुचेट ने तैयार किया था, शुरू मे गूगल ने कर्मचारियों को अंदुरनी सेवा प्रदान करने के लिए ये सुविधा दी हुई थी| शुरुआत मेें गूगल 1 जीबी डाटा स्टोरेज फ्री मिलता जो इस समय गूगल 15 जीबी का क्लाउड डाटा दे रहा है।
आइये जानते हे गूगल के Gmail मे कुछ नए फीचर
1) Gmail का नया लुक
आप गूगल के सेटिंग मे जाके try the new Gmail पर क्लीक करके आप gmail का नया इंटरफ़ेस दे सकते है|इसमें आप इंटरफ़ेस का व्यू दे सकते हे जैसे Default Compatible Compact को चूज करके, इसमें आप कॉम्पैक्ट मे मेल आपको कम्प्रेस्ड दिख सकते है|
2) कंपोज़ बटन
नए Gmail व्यू मे आप आप को कंपोज़ बटन थोड़ा बढ़ा और परमानेंट कर दिया गया हे परन्तु इसका कंपोज़ विंडो आपको पुराना ही दिखाई पढ़ेगा| इसमें आपको एक फीचर मिल रहा हे confidential mode. इस mode का उपयोग करके आप जिसे ईमेल करेंगे वो वयक्ति उसे केवल पढ़ सकता हे परन्तु ना तो उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हे ना तो किसी दूसरे वयक्ति को भेज सकते है|
3) Ad-On
जो मुख्य आपको इसमें मिल रहा हे इसमें इसमें आपको राइट हैंड साइड मे कुछ आइकॉन मिल रहा हे जैसे-callender, google pik, task मिल रहा हे आपको इसमें Ad-On कि व्यवस्था मिल रही है जिसके उपयोग से आप न्यू फीचर्ड ऐड कर सकते हैं|
4) Tab
आप gmail मे मुख्यतः तीन टैब देख रहे थे जैसे primary social and promotionपरन्तु आप settings मे जाके configureinbox पर क्लीक कर के आप update or forum को भी ऐड कर सकते है|
5) Quick Control Icons
ये फीचर्ड से आप क्विक कर एक्शन कर सकते है आप gmail के इनबॉक्स पर जा कर हे वहा आप माउस के सर्किल को ले जाइये वहा आपको एक चार icons मिलेंगे जैसे Archive, Delete, mark as read, Snoze.
6) दो gmail id कैसे करे इस्तेमाल
आप इस फीचर्ड के द्वारा आप एक gmail पर दो अकाउंट id use कर सकते है, आप को बस अपने id के निचे Add acount के ऑप्शन पर क्लिक करके id एंड password फील करके डबल account उपयोग कर सकते है|