मोदी सरकार ने दिया बिज़नेसमैन को तोहफा, जल्द मिलेगा पेंशन और बीमा कवर
आज हम छोटे कारोबारियों के लिए काफी अच्छी खबर ले कर आए हैं। मोदी सरकार इनके लिए एक बड़े राहत पैकेज की तैयारी में लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार छोटे कारोबारियों को फ़्री में दुर्घटना बीमा की सुविधा प्रदान करने की तैयारी कर रही है। इससे प्रस्ताव की सहमति भी मिल चुकी है। इसमें दुर्घटना बीमा की रकम 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक होने वाली है।
बता दें कि सरकार 59 मिनट में लोन देने वाली स्कीम लागू करने पर बैंक पर सख्त रवैया अपनाएगी। तो आइए जानते हैं कि सरकार के इस राहत पैकेज में आपके लिए क्या क्या उपहार उपलब्ध हैं। बता दें कि कारोबारियों के टर्नओवर को देखते हुए उनके बीमा की राशि तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें –इस बार नए साल पर पीएम मोदी ने दिया देशवासियों को बड़ा तोहफा, सुनकर खुशी से झुम उठेंगे आप
राहत 1
छोटे कारोबारियों को काफी कम ब्याज पर लोन मिल सकता है। साथ ही ब्याज में दो फीसदी की छूट भी मिलेगी। इसमें महिला कारोबारियों को ज्यादा रियायत मिलने वाली है। जिन कारोबारियों को इस छूट का लाभ मिल रहा है उसके टर्नओवर की अधिकतम सीमा तय रहेगी।
राहत 2
छोटे कारोबारियों को इसके तहत फ्री में दुर्घटना बीमा की सुविधा देने का प्रस्ताव है। इसकी रकम 5 लाख रु से 10 लाख तक तय की गई है। इसमें जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड कारोबारियों को ही बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
राहत 3
छोटे कारोबारियों को वृद्घावस्था पेंशन की भी सुविधा मिल सकती है। इसमें उन कारोबारियों को वेलफेयर बोर्ड के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि ट्रेड्स वेलफेयर बोर्ड के गठन का प्रस्ताव मिल चुका है।
राहत 4
छोटे कारोबारियों को डिजिटल ट्रांजैक्शन पर बैंक चार्ज से भी छूट मिल सकता है। रुपे डेबिट कार्ड , भीम और यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर छूट देने के बारे में विचार किया जा रहा है। अगर छोटे कारोबारियों को कम्प्यूटर या आधुनिक तकनीक की जरूरत है तो उन्हें इसके लिए कर्ज भी मिल सकते हैं।