इस तरह से बनाएं बिल्कुल डोमिनोज जैसा गार्लिक ब्रेड स्टीकी सैंडविच
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को सबकुछ बहुत जल्दी चाहिए, ऐसे में आजकल हम वहीं नाश्ता बनाते हैं जो खाने में टेस्टी होने के साथ जल्दी बन जाए| इसलिए आज हम आपको गार्लिक चीज ब्रेड सैंडविच बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं| जो बहुत जल्दी बन जाती हैं और खाने में टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी हैं| इसलिए जब भी आपको ऑफिस या फिर बच्चो को स्कूल जाने में देरी हो तो आप इस सैंडविच को एक बार जरूर बनाकर खाएं और खिलाएँ क्योंकि बच्चो को सैंडविच खाना बहुत अच्छा लगता हैं|
सामग्री
लहसुन- 4 टेबलस्पून, हरा धनिया- कटा हुआ, बटर- 100 ग्राम, चिली फ़्लेक्स- 1 टिस्पून, ब्रेड- 4 से 8, मोर्जिला चीज- 100 ग्राम, स्वीट कार्न- 1/2 कप, हरी मिर्च- 2, मसाला- 3 टिस्पून
विधि
गार्लिक चीज ब्रेड सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार में लहसुन को पीस ले, अब इसके अंदर कटा हुआ हरा धनिया, बटर, चिली फ़्लेक्स डालकर अच्छे से मिला ले| अब चार सैंडविच ब्रेड ले और इसके ऊपर अच्छे से बटर लगा ले, अब इसके ऊपर मोर्जिला चीज, स्वीट कार्न, कटी हरी मिर्च डाल दे और फिर दूसरा ब्रेड इसके ऊपर रख दे और फिर दोबारा से बटर लगा दे| अब इसे सेंकने के लिए पैन को गैस पर चढ़ा दे, अब पैन में हल्का सा बटर लगा दे और फिर सैंडविच को सेंक ले|
जब सैंडविच एक तरफ हो जाए तो इसके दूसरी तरफ भी बटर लगा कर सेंक ले, इसके ऊपर मसाला लगाकर भी सेंक सकते हैं| अब आपका चीज गार्लिक सैंडविच बनकर तैयार हैं, इसे आप सैंडविच मेकर में भी बना सकते हैं| यह सैंडविच खाने में बहुत टेस्टी हैं और स्पाइसी हैं| ऐसे में जब भी आपका मन करे चीज वाला सैंडविच खाने का तब आप इसे एक बार जरूर बनाकर खाएं| दरअसल आप यदि घर पर यह चीज वाला सैंडविच बनाकर बच्चो को खिलाएँगे तो वो बाहर का सैंडविच नहीं खाएँगे क्योंकि बाहर की चीजें उतनी साफ-सफाई से नहीं बनाई जाती हैं और बच्चो के बीमार पड़ने का डर रहता हैं, इसलिए आप हमेशा अपने बच्चो को घर की चीजें ही खाने को दे|