होली बन रहा ये महासंयोग, इन राशियों के जीवन में आएंगी खुशियां
होली का पर्व खुशियों भरा त्यौहार है, होली रंगों का त्यौहार है, इस दिन हर कोई अपने गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते है। इस वर्ष रंगों से खेलने वाली होली यानी धुलेंडी का पावन पर्व 10 मार्च को हैं जबकि होलिका दहन 9 मार्च को किया जाएगा। इस बार रंगों से होली मंगलवार को खेली जाएगी और इसी वजह से होली के दिन बहुत सालों बाद एक महासंयोग बन रहा है जो कई राशियों के लिए शुभ फल देने वाला है।
10 मार्च को होली मंगलवार के दिन है, तो इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र बनने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में होगा और गुरु ग्रह धनु राशि मे मौजूद रहेगा, कुल मिलाकर कहा जाए तो इस ग्रह परिवर्तन के कारण ही गजकेसरी महासंयोग बन रहा है चलिये अब हम आपको इस गजकेसरी योग से किन राशियों पर प्रभाव पड़ेगा वो बताते है।
गजकेसरी महासंयोग : इन राशियों के जीवन में आएँगी खुशियों
मेष
गजकेसरी योग की वजह से इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलने की संभावना है, जो लोग नौकरीं करते है उन्हें नौकरीं में लाभ मिलने के ज्यादा अवसर है इसके अलावा मेष राशि के लोगों को उनके भाग्य का साथ मिलेगा, आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों को नौकरीं में प्रगति मिलेगी, समाज मे आपका रुतबा बढेगा, धन लाभ के काफी ज्यादा अवसर है और परिवारिक सुख भी मिलेगा।
मिथुन
इस गजकेसरी योग का ज्यादा लाभ मिथुन राशि को नही मिलेगा, बल्कि उनके लिए खर्चे बढ़ने के संयोग दिखाई दे रहे है। लड़ाई झगडे से आपको सतर्क रहना होगा, रिश्तों में कुछ खटास रह सकती है।
विडियो : Holi 2020 : होली की राख भी बना सकती है आपको मालामाल, बस अपनाएं ये अचूक टोटके
कर्क
इस राशि के जातकों को ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है, इसके अलावा खर्च बढ़ सकते है, सेहत का खास ध्यान रखना होगा।
सिंह
इस राशि के लोग इस गजकेसरी योग का पूर्ण रूप से लाभ उठाएंगे, यात्रा सुखद होगी, धन लाभ होगा, जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी और नौकरीं के नये अवसर मिलेंगे।
कन्या
खर्चों पर काबू रखना होगा, सेहत चिंता का विषय हो सकती है और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
तुला
वैवाहिक संबंधों में मिठास बढेगा, नौकरीं और व्यापार से जुड़े लोगों को इस योग से लाभ मिलेगा।
वृश्चिक
ये गजकेसरी योग आपका समाज में रुतबा बढ़ाएगा, कमाई के अनुरूप ही खर्च करे, किसी भी कार्य को करने में जल्दबाजी नही दिखाये।
यह भी पढ़ें : होलिका दहन 2020: 9 या 10 मार्च किस दिन है होलिका, जानें सही तारीख व शुभ मुहूर्त
धनु
विद्यार्थियों के लिए यह गजकेसरी योग बहुत शुभ फल देने वाला है, इसके अलावा धनु राशि के लोगो को धन लाभ भी हो सकता है।
मकर
अगर इस राशि के लोग अगर नई गाड़ी या मकान खरीदने की सोच रहे है तो इस योग में उनका यह सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है, नौकरीं की तलाश में है तो तलाश पूरी हो सकती हैं।
कुंभ
आपका भाग्य आपका साथ देगा, रुकें हुए काम पूरे हो सकते हैं, कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है और यात्रा का भी योग है।
मीन
विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी होगी, कार्यक्षेत्र में तरक्की करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।