खुशखबरी: अब बीएचयू अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का होगा फ्री में इलाज
वाराणसी में स्थित बीएचयू हॉस्पिटल में अब से गर्भवती महिलाओं का मुफ्त में पूरा उपचार किया जाएगा। डिलीवरी से पहले भी गर्भवती महिला का वार्ड में रहना,खाना से लेकर सभी तरह की दवाएं भी मुफ्त में मिलेंगी।इतना ही नहीं इसके साथ ही गर्भवती महिला का ऑपरेशन हुआ तो उसका भी कोई पैसा नहीं लगेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो भी महिला गर्भवती हैं या जिनके परिवार में कोई गर्भवती है उसके लिए ये एक बहुत ही अच्छी खबर साबित होने वाली है। ये उन महिलाओं के लिए सबसे अच्छी खबर है जो कि अपना उपचार बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में कराने वाली हैं या करने की सोच रही हैं।
गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर
अगले महीने एक योजना लागू की जा रही है इस योजना का नाम है जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम। इसके तहत ही गर्भवती महिलाओं का मुफ्त में इलाज हो पाना संभाव हो जाएगा। इस जेएसएसके (जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम) योजना के लिए अस्पताल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अोर से 3.78 करोड़ की राशि भुगतान करा दी गई है।वाराणसी के बीएचयू में हर दिन लगभग 250 से भी ज्यादा महिलाएं स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग के ओपीडी में देखने को मिल जाती हैं। हालांकि इसमें प्रसूति के साथ ही साथ कई सारी ऐसी भी महिलाएं होती है जो स्त्री रोग से संबंधित उपचार के लिए आती हैं।
यह भी पढ़ें- अगर आप पर भी है शनि दोष है, तो इस टोटके को अपनाएं, फायदे में रहेंगे…
पिछले साल ही एके निरीक्षण के दौरान एमसीआई ने बीएचयू के ओपीडी में भीड़ जमा देख कर बहुत ही खुशी जहिर की थी।वहीं जब ऑपरेशन कम होने लगे तो ये खुशी नाराजगी में बदलते देर भी नहीं लगी।
गौरतलब है कि ये सब महिलाओं के हित के लिए ही किया जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ विभागीय लापरवाही की वजह से महिलाओं के हित वाली इस योजना को सुचारू रूप से चलाया नहीं जा सका।इस योजना के बारे में विचार कर यहां पर 100 बेड की एमसीएच (मेट्रानाल चाइल्ड हेल्थ) यूनिट बनाई जा रही है ।इसको बनाने में करीब डेढ़ साल का वक्त लग सकता है।
क्या बोल रहे अधिकारी
जेएसएसके (जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम) के तहत सरकार की तरफ से अस्पताल को 3.78 करोड़ की राशि मिल चुकी है।इस योजना को लागू करने की तारीख भी घोषित कर दी गई है ,इस योजना को 1 या 15 दिसंबर तक लागू करने का निर्देश दे दिया गया है।इसके तहत गर्भवती महिलाओं को बीएचयू में मुफ्त में दवाएं, जांच , डाइट व अन्य खर्च के साथ साथ रेफर करने की स्थिति आ जाती है तो ट्रांसपोर्ट का भी खर्च दिया जाएगा।और तो और डिलिवरी के वाक़त ऑपरेशन मुफ्त में होगा।