कोरोना वायरस : जान लीजिये स्किन, प्लास्टिक और मेटल पर कितनी देर तक जिंदा रहता हैं Corona
नवंबर में चीन से शुरू हुई ये जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस इस समय प्रचंड रूप धारण कर चुकी हैं, शुरू में तो इस बीमारी को सबने हल्के में लिया था और यह सोचा जा रहा था कि ये बीमारी जल्द से समाप्त हो जाएगी लेकिन हुआ उसका उलट ही, इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। हालात तो यहा तक पहुंच चुके हैं कि बहुत से देशों ने अपने आप को लॉक-डाउन कर दिया हैं यानी उन्होंने अब बाकी देशों से सम्पर्क तोड़ दिया हैं।
कोरोना से इतना हाहाकार मचा हुआ हैं कि ज्यादातर सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया हैं जिनमे सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, मंदिर, बाजार इत्यादि शामिल हैं इनके अलावा सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं। सही मायनों में अगर कहा जाए तो अभी भी लोगों को यह स्पष्ट नहीं हैं कि इस बीमारी के वायरस कितने समय तक किस चीज से चिपके रहते हैं, आज हम आपको इस बारें में ही बताने जा रहे हैं कि किस चीज पर कितनी देर तक यह वायरस जिंदा रहता हैं।
CDC के अनुसार कोरोना वायरस
अमेरिकी एजेंसी CDC (Center for dieases control and prevantaion) के मुताबिक कोरोना वायरस शरीर के बाहर 9 घंटे तक जिंदा रह सकता हैं वही मेटल की वस्तुओं पर यह वायरस 12 घंटे तक जिंदा रह सकता हैं। वही अगर चीन की एक रिपोर्ट की बात मानी जाए तो यह वायरस मानव शरीर के बाहर 9 दिन तक जिंदा रह सकता हैं जबकि भारतीय विशेषज्ञ इस बात से इतेफाक नहीं रखते हैं।
फोन पर भी रहता हैं संक्रमण
ऐसी ही एक रिपोर्ट के अनुसार अगर आपका फोन किसी कोरोना-वायरस से पीड़ित व्यक्ति ने छू लिया हैं तो आपका फोन भी संक्रमित हो सकता हैं, कोरोना-वायरस आपके फोन की स्क्रीन पर 48 घंटे और वही अगर फोन का बैक कवर प्लास्टिक का हैं तो उस पर वायरस 9 दिन लेकिन अगर बैक पैनल मेटल का हैं तो उस पर कोरोना-वायरस 3 दिन तक जिंदा रह सकता हैं।
यह भी पढ़ें : मिलिए, कोरोना वायरस को हराने वाले पहले मरीज से, जानें कहां हो रहा था इनका इलाज
स्किन पर कितने समय तक रहता हैं संक्रमण
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस मानव की त्वचा यानी स्किन पर केवल 10 मिनट तक ही जिंदा रह पाता हैं तो ऐसे में अगर आप कही बाहर से आए हैं या आपने किसी मेटल की वस्तु को छुआ हैं तो हाथों को साबुन से अच्छे से धो कर आप इस खतरे को रोक सकते हैं।
कपड़े पर वायरस
इसी रिपोर्ट के मुताबिक ही यह वायरस कपड़ों पर 9 घंटे तक जिंदा रह सकता हैं लेकिन अगर कपड़ों को 2 घन्टे तक सूर्य की रोशनी में सुखा दिए जाएं तो ये वायरस खत्म हो सकता हैं।