आइए जानें, अखबार में लिपटा हुआ खाना किस तरह से पहुंचाता है हमारे स्वास्थ्य को नुकसान
अगर गौर किया जाते तो आप खुद भी इस बात को महसूस करेंगे की हम सभी कभी न कभी बाहर से कई ऐसी खाने की चीज़ें हैं जैसे कि समोसा, पकौड़ी जैसे नाश्ते को दुकान वाले अखबार में लपेट कर देते हैं और हम उसमें ही खाना भी शुरू कर देते हैं। हम सब के लिए ये एक आम बात होती है लेकिन क्या आपमें से किसी को ये पता है कि ये कितना नुकसानदायक होता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे अखबार में लिपटा हुआ खाना हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
अखबार में लिपटा खाना खाने के नुकसान
1. जब हम कभी अखबार में रख कर कुछ खाते हैं खास तौर से कुछ गर्म चीज तो ऐसे में अखबार की प्रिंटिंग में प्रयोग किया गया इंक खाने पर लग जाता है और ये इंक हमारे शरीर में जाकर काफी नुकसान करते हैं।
2. अखबार में लगे रसायन जब गर्म खाने खाने के साथ मिलते हैं तो बायोएक्टिव तत्व को सक्रिय कर देते हैं और इस तरह खाना के साथ विषैले पदार्थ हमारे पेट में चले जाते हैं।
3. अखबार में रखे गए खाने को खाने से हमारा पाचन तंत्र खराब हो जाता है।
4. अखबार की इंक में ऐसे विषैले रसायन होते हैं जिससे की हमारे पेट में जाने पर ये हमारे हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ देते हुआ और इससे प्रजनन क्षमता कमजोर हो जाती है।
5. इससे व्यक्ति का शारीरिक विकास रुक जाता है । इसके अलावा ये बच्चों पर ज्यादा असर करता है क्योंकि उस समय उनके विकास की शुरुआत होती है।
यह भी पढ़ें- कमजोर नज़र, आँखों की रौशनी, कमजोर हड्डियाँ व जोड़ों में हमेशा रहता है दर्द, तो आज ही से खाना शुरू कर दें इसे
6. एक रिपोर्ट के अनुसार अगर अखबार में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रिंटिंग इंक हमारे शरीर में चला जाता है तो इससे व्यक्ति के मुंह ,गले तथा पेट के कैंसर होने का ज्यादा खतरा रहता है।
7. अखबार में रखे खाने को खाने से आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा रहता है क्योंकि प्रिंटिंग में जिस रसायन का प्रयोग किया जाता है वो डाई कलर होता है । इससे शरीर और आंखों में नुकसान काफी तेजी से होता है।