फ़ोर्ब्स ने इन 4 इंडियन प्लेयर को माना सबसे काबिल यंग टैलेंट
दुनिया की जानी-मानी पत्रिका फोबर्स ने हालही में भारतीय यंग खिलाडियों की सूची तैयार की है। इस सूची में भारत के 4 ऐसे खिलाडी चुने गये है, जिनकी उम्र 30 के अन्दर ही अन्दर हो और उन्होंने अपने योगदान से भारत का नाम रोशन किया हो। इस लिस्ट को लेकर फोबर्स का कहना है कि इंडिया के बेस्ट अंडर-30 चुनने कि लिए उन्होंने इंडस्ट्री एक्सपर्ट का पैनल बनाया था। जिसमे युवाओं के अचीवमेंट, काबिलियत और स्टेट्स को मद्देनजर रखते हुए तैयार किया गया है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि कौन-कौन से वो भारतीय खिलाडी है।
जसप्रीत बुमराह :
फोबर्स द्वारा जारी किये गये इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह पहले पायदान पर रहे। फोबर्स के मुताबिक वनडे और टी-20 में 3 स्थान पर बने रहने के कारण यॉर्करमैन जसप्रीत बुमारह को 2018 के सबसे प्रभावशाली युवाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है। आपको हम बता दे जसप्रीत बुमराह स्लॉग ओवर में अपने खतरनाक यॉर्कर के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते है। इतना ही नहीं पिछले साल उन्होंने 23 वनडे मैचों में 39 विकेट हासिल किये थे और 32 टी-20 में उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किये है।
यह भी पढ़े :- शादी के बाद ही विरूष्का के रिश्ते का सामने आया ये सच, अनुष्का को इस तरह घसीटते दिखे विराट
हरमनप्रीत कौर :
फोबर्स द्वारा जारी किये गये इस लिस्ट में हरमनप्रीत कौर दुसरे स्थान पर रही। वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप में इन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रन बनाये थे। जिसके कारण इन्हें इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर रखा गया। वहीँ हम आप को बता दें हरमनप्रीत ऐसी पहली इंडियन बैट्समैन है जो कि आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेली है।
हिना सिद्धू :
फोबर्स द्वारा जारी किये गये इस लिस्ट में हिना सिद्धू तीसरे स्थान पर रही। हिना सिंद्धू शूटर है, जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाई है। आपको हम बता दे हिना सिद्धू ने पिछले वर्ष कॉमनवेल्थ गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ ही उन्होंने 2016 रियो ओलम्पिक में भी भाग लिया था।