बिग ब्रेकिंग : बिक गयी भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Flipkart, इस कंपनी ने इतने हज़ार करोड़ मे खरीदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अब से कुछ देर पहले विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Wallmart ने भारत की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन कंपनी Flipkart की कीमत लगा ही दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट को ख़रीद लिया है।
यह भी पढ़ें : अब Truecaller ऐप के इस्तेमाल के लिए चुकनी पड़ेगी फीस, यहाँ पढ़ें वजह
बता दें की वालमार्ट की तरफ से हुई यह डील ई-कॉमर्स क्षेत्र में अभी तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की वालमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन ने करीब 1600 करोड़ डॉलर यानी की करीब एक लाख करोड़ से भी ज़्यादा कीमत देकर फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। दोनों कंपनियों के बीच हुए इस सौदे का एलान जापानी टेक्नोलॉजी कंपनी सॉफ़्ट बैंक के सीईओ मासायोशी सोन ने टोक्यो में की।
देखा जाए तो भारत के ई-कॉमर्स के इतिहास में यह अबतक की सबसे बड़ी डील है। ऐसा बताया जा रहा है की इस डील को करने के बाद वॉलमार्ट भारत में काम करने वाली अभी तक की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी बन जाएगी। वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट में करार के बाद भारत में वॉलमार्ट का कारोबार लगभग 10 बिलियन डॉलर का हो जाएगा।
आपको बता दें की भारत में वॉलमार्ट का बेस्ट प्राइस- कैश एंड कैरी कारोबार लगभग 500 मिलियन डॉलर का है। इसके अलावा वालमार्ट अपने इंटरनेशनल स्टोर्स के लिए मौजूदा समय में करीब-करीब 3 बिलियन डॉलर के उत्पाद भारतीय कंपनियों से खरीदता है, साथ ही इसके अलावा वॉलमार्ट लगभग 3 बिलियन डॉलर तक की जेनेरिक दवाइयों की खरीद भी भारतीय फार्मा कंपनियों से करते हुए दुनियाभर में सप्लाई करता है।
ऑनलाइन बाज़ार में हुई इस डील के बाद अब ऐसी खबरें भी सुनने मे आ रही है की Flipkart के बाद अब मिन्त्रा, ईबे, जबॉन्ग की हिस्सेदारी पर भी चर्चा गरम है। फिलहाल आपको यह भी बता दें की इस डील के बाद फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने कंपनी में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।