लालू की गैर मौजूदगी में फाइव स्टार होटल में हुई तेज प्रताप की मंगनी, पूरा परिवार मना रहा था जश्न
ऐश्वर्या राय की सगाई तेज प्रताप से हो रही हैं| ये ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की अभिनेत्री नहीं बल्कि आरजेड़ी विधायक चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय हैं| और तेज प्रताप लालू प्रसाद के बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं| सगाई पटना के मौर्या होटल में हो रही हैं। हम आपको बता दे की दोनों की 12 मई को शादी करेंगे लालू यादव को छोड़कर परिवार के सभी लोग वहाँ मौजूद रहेंगे| राबड़ी देवी ने कहा की इस खुशी के मौके पर वो हमारे साथ होते तो माहौल और अधिक खुशी का होता, लालू इस समय चारा घोटाला मामले में सजा काट रहें हैं, लेकिन तबीयत ठीक ना होने के कारण उनको रांची के जेल से उन्हें पिछले दिनों एम्स लाया गया था।
यह भी पढ़ें : देश में अचानक बढ़ी कैश की किल्लत, वित्त मंत्री ने ट्वीट कर बताया जल्द होगा समाधान
स्टेज सजाने के लिए मंगाए गए विशेष फूल
सगाई की रात को और यादगार बनाने के लिए होटल के अशोका हाल को गुलाबी और सफ़ेद रंग के कपड़े से सजाया गया हैं| मुख्य स्टेज को और खास बनाने के लिए दिल्ली, कोलकाता, बंगलुरु और पुणे से विशेष फूल मंगाए गये हैं।
तेज और ऐश्वर्या के लिए राजशाही कुर्सियां
परिवार वालो को बैठने के लिए मुख्य मंच के पास विशेष गद्देदार सोफ़े लगाए गये हैं| बाकी मेहमानों के बैठने के लिए कुर्सिया लगाई गयी हैं| तेज प्रताप के लिए और ऐश्वर्या राय के लिए राजशाही कुर्सिया भी मंगाई गयी हैं।
बुलाए गए सिर्फ करीबी लोग
सगाई में कुछ खास लोगों को ही बुलाया गया हैं, इसमे से तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय, दोनों के परिवार के करीबियों को ही बुलाया गया हैं। तेज प्रताप के परिवार वालो ने कहा की 200 लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया हैं। लालू प्रसाद के ना होने से सगाई बेहद निजी रखी गयी हैं।
कौन हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या आरजेड़ी विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं, ऐश्वर्या के दादा बिहार के पहले यादव मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय हैं। ऐश्वर्या की स्कूली पढ़ाई पटना से हुयी हैं। उसके बाद वे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए दिल्ली आ गयी, ऐश्वर्या का निक नाम झींसी हैं।