अब लीजिये 5G इंटरनेट का मज़ा, लॉंच हो चुका है दुनिया का पहला 5G स्मार्टफ़ोन, फीचर्स के साथ साथ स्टाइल भी है बेमिसाल
दुनिया में तकनीक किस कदर हावी होती जा रही है इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की कितने कम समय में ही आपका साधारण सा स्मार्टफोन 3G फिर 4G और फिर अब 5G में बदलने जा रहा है है। जी हाँ, आपने एकदम सही सुना, बता दें की अभी हाल ही में एचटीसी के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन U12 Plus को इस महीने में लॉन्च किया जा सकता हैं।
कंपनी ने दावा किया हैं कि यह दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन हैं और इसके साथ यह भी बताया की इस फोन की अधिकतम स्पीड 3.1जीबी पर सेकण्ड होगी। अब जैसा की अभी तक हम लोग 4G का मज़ा ले रहे थे लेकिन अब आप 5G इन्टरनेट स्पीड का लुफ्ट उठा सकते।
यह भी पढ़ें : आज भारत में लॉन्च होगा OnePlus 6, मुंबई में आयोजित होगा इवेंट, फैंस भी इनवाइटेड
आपको बता दें की ऐसी जानकारी है की HTC ने इस फ़ोन की सभी टेस्टिंग आदि भी कर ली है और ये बहुत ही जल्दी लॉंच भी हो जाएगा। 5जी की खूबी वाला यह बेहद शानदार फोन स्टाइल और लूक में जबर्दस्त है और अगर बात करें इसकी कीमत की तो बता दें की HTC U12 Plus की कीमत फिलहाल 61000 रुपये के आसपास होनी की उम्मीद जताई जा रही है।
Specifications
बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशन की आपको बता दें की HTC U12 Plus में आपको 6 इंच का full HD डिस्प्ले मिलेगा और इसके साथ ही आपको 2.8 गीगाहर्ट्स का ओक्टाकोर प्रोसेसर भी मिलेगा जो आपके इस जबर्दस्त फोन को जबर्दस्त स्पीड देगी। इसके अलावा आपको यह भी बता दें की फोन मे आपको कुल 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है। यदि बात करें इसके कैमरे की तो बता दें की फ़ोन में कुल 4 कैमरा मिल रहे है जिसमे 12 और 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे है और 8 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा है। ऐसा माना जा रहा ही की बाज़ार में आने के बाद यह फोन धमाल मचा सकता है।