Viral

Budget 2019 : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने चाणक्य नीति बताकर शुरू किया आम बजट

Budget 2019 : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने चाणक्य नीति बताकर शुरू किया आम बजट

मोदी सरकार 2.0 में आज 5 जुलाई 2019 को केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने सुबह 11 बजे से मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में Budget 2019 पेश करते हुए कहा है कि मोदी सरकार का लक्ष्य, मजबूत देश और मजबूत नागरिक बनाना है और सरकार की सारी नीतियां इसी ओर काम कर रही हैं। इसके लिए सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री कुछ देर पहले संसद भवन पहुंचे।

https://twitter.com/trend_youth/status/1147021271399460864

यहाँ पर ध्यान देने वली बात ये है की इस बार पुरानी परंपराओं को बदलते हुए Budget 2019 के दस्तावेजों को ब्रीफकेस में नहीं रखा है, बल्कि इसे एक लाल रंग की फाइल में रखा है। बजट के दस्तावेज लाल रंग के कपड़े से फोल्ड की गई फाइल में है, इस पर अशोक चिन्ह भी दिख रहा है। इस बार नौकरीपेशा लोगों के लिए महत्वपूर्ण आयकर के मोर्चे पर कर स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। 2019-20 के अंतरिम बजट में 5 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट देने की घोषणा की गयी थी।

वित्तमंत्री ने खोला Budget 2019 का पिटारा

बताते चलें की इस Budget 2019 से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे को ऊपरी सदन राज्यसभा में पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2019-20 के लिए वास्तविक आर्थिक वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, यह सर्वे मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने तैयार किया है।

Budget 2019 : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने चाणक्य नीति बताकर शुरू किया आम बजट

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की वर्ष 2025 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत को आठ फीसदी की वृद्धि दर बरकरार रखनी होगी। वित्त वर्ष 2019 के दौरान सामान्य वित्तीय घाटा 5.8 फीसदी रहने का अनुमान, जबकि वित्तवर्ष 2018 के दौरान 6.4 फीसदी था। इसके अलावा कहा गया कि आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19: वर्ष 2019-20 के दौरान तेल की कीमतों में गिरावट की संभावना है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.